Page Loader
प्रो कबड्डी 2019: जानें, जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में

प्रो कबड्डी 2019: जानें, जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में

लेखन Neeraj Pandey
Apr 26, 2019
10:51 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन पहले सीजन के बाद से लगातार गिरा है। टीम ने लगातार अपने अहम खिलाड़ियों को नीलामी में खोया है और यही कारण है कि पिछले सीजन उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। लीग के सातवें सीजन के लिए जयपुर ने काफी बैलेंसिंग टीम बनाई है और इस बार उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। जानें, जयपुर की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में।

मजबूती

रेडिंग है जयपुर की ताकत

पिछले सीजन दीपक निवास हूडा ने 200 से ज़्यादा प्वाइंट हासिल किए थे और उन्हें रिटेन किया गया है। दीपक का साथ देने के लिए पिछले सीजन कोई अच्छा रेडर मौजूद नहीं था, लेकिन इस सीजन जयपुर ने कुछ अच्छे रेडर्स को साइन किया है। निलेश सालुंखे, अजिंक्या पवार, दीपक नरवाल, लोकेश कौशिक जैसे रेडर्स को जयपुर ने इस सीजन के लिए टीम में रखा है। जयपुर के पास कुल आठ रेडर्स मौजूद हैं।

ऑलराउंडर

टीम में मौजूद हैं ढेर सारे ऑलराउंडर्स

कबड्डी के खेल में ऑलराउंडर्स का महत्व काफी ज़्यादा होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर ने छह ऑलराउंडर्स को टीम में जगह दी है। नितिन रावल, सचिन नरवाल, डोंग किम और विशाल जैसे ऑलराउंडर्स को टीम में रखा गया है। दीपक हूडा भी ऑलराउंडर ही हैं, लेकिन रेडिंग उनका मजबूत विभाग है। जब आपके पास छह ऑलराउंडर हों तो फिर आप एक मजबूत टीम उतारने में सक्षम होते हैं।

कमजोरी

डिफेंस में हो सकती हैं कुछ दिक्कतें

जयपुर ने रेडर और ऑलराउंडर पर ही ध्यान दिया है और उनके पास केवल पांच डिफेंडर ही हैं। सुनील सिद्धगवाली और अमित हूडा ही केवल अनुभवी डिफेंडर हैं। जयपुर ने एक राइट कवर और एक ही राइट कॉर्नर को खरीदा है। दो लेफ्ट कॉर्नर और एक डिफेंडर टीम में मौजूद हैं। यदि राइट कवर, कॉर्नर या फिर डिफेंडर पोजीशन के खिलाड़ी को चोट लगती है तो जयपुर के पास रिप्लेसमेंट मौजूद नहीं है।

सफर

पहले सीजन में चैंपियन, फिर लगातार रहे फिसड्डी

जयपुर ने पहले सीजन में ही प्रो कबड्डी लीग को जीता था और चैंपियन बने थे, लेकिन उसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है। दूसरे और तीसरे सीजन में टीम टॉप-4 से भी बाहर रही तो वहीं चौथे सीजन में तीसरे स्थान पर रही। पांचवें और छठे सीजन में जयपुर का प्रदर्शन और भी खराब रहा और अपने जोन में पांचवें स्थान पर रहते हुए वे प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सके।

जानकारी

जयपुर की पूरी टीम

रेडर: अजिंक्या पवार, दीपक नरवाल, गुमन सिंह, लोकेश कौशिक, मिलिंदा चतुरंगा, निलेश सालुंखे, सुशील गुलिया। डिफेंडर: पवन टी.आर, अमित हूडा, करमवीर, संदीप कुमार ढुल, सुनील सिद्धगवाली। ऑलराउंडर: दीपक निवास हूडा, डोंग किम, नितिन रावल, सचिन नरवाल, विशाल और संथापनासेल्वम।