प्रो कबड्डी 2019: जानें, हरियाणा स्टीलर्स की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में
हरियाणा स्टीलर्स के लिए प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम ज़ोन A में अंतिम स्थान पर रही थी। गौरतलब है हरियाणा ने पिछले सीजन मोनू गोयत को Rs. 1 करोड़ 51 लाख रूपए में खरीदकर प्रो कबड्डी इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। इस सीजन हरियाणा ने मोनू को रिलीज कर दिया और कुछ नए खिलाड़ियों को लेकर आए हैं। जानें, हरियाणा की पूरी स्क्वॉड, कमजोरी और मजबूती के बारे में।
दमदार लग रहे हैं रेडर्स
हरियाणा ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले विकास कंडोला को रिटेन करने का निर्णय लिया। मोनू को रिलीज करके टीम ने पिछले सीजन यूपी योद्धा के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रशांत कुमार राय को खरीदा है। इसके अलावा पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले नवीन को भी टीम में रखा गया है। टीम के बेंच पर भी 3-4 टैलेंटेड रेडर्स मौजूद हैं जो समय पड़ने पर टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
ऑलराउंडर्स का नहीं होना बन सकता है परेशानी का सबब
हरियाणा के पास ऑलराउंडर के रूप में थाइलैंड के टिन फोनचू मौजूद हैं। टिन ने चौथे सीजन में दबंग दिल्ली को ज्वाइन किया था फिर पांचवें सीजन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। सबसे चौंकाने वाली बात है कि दो सीजन प्रो कबड्डी का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने केवल एक मैच खेला है। प्रो कबड्डी लीग में ऑलराउंडर्स का बोलबाला रहा है ऐसे में हरियाणा के पास केवल एक ऑलराउंडर होना बेहद चिंता का विषय है।
डिफेंस में नहीं है बड़े नाम, लेकिन कर सकती है अच्छा प्रदर्शन
हरियाणा के पास इस सीजन विकास काले और धर्मराज चेरालाथन जैसे अनुभवी डिफेंडर्स हैं जिन पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा रवि कुमार, परवीन और सुनील जैसे युवा डिफेंडर्स भी टीम में मौजूद हैं। कॉर्नर और कवर के पोजीशन पर खेलने के लिए तो हरियाणा के पास कई खिलाड़ी हैं, लेकिन मुख्य डिफेंडर पोजीशन के लिए उनके पास केवल कुलदीप सिंह हैं। हरियाणा के पास ज़्यादा बड़े नाम वाले डिफेंडर भले नहीं हैं, लेकिन डिफेंस ठीक-ठाक लग रहा है।
मिला-जुला रहा है हरियाणा का प्रदर्शन
हरियाणा ने 2017 में प्रो कबड्डी में डेब्यू किया जब लीग को 8 से 12 टीमों का किया गया था। पहले सीजन में हरियाणा ने प्ले-ऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। डेब्यू सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली हरियाणा ने पिछले सीजन भले ही मोनू गोयत को काफी महंगे दाम में खरीदा, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जान A में टीम अंतिम स्थान पर रही और प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी।
सातवें सीजन के लिए हरियाणा की पूरी टीम
रेडर: विकास कंडोला, प्रशांत कुमार राय, के सेल्वामणि, नवीन, विनय। डिफेंडर: धर्मराज चेरालाथन, विकास काले, विक्रम कंडोला, रवि कुमार, सुभाष नरवाल। ऑलराउंडर: कुलदीप सिंह, आमिर मोहम्मद मलेकी, टिन फोनचू।