प्रो कबड्डी 2019: जानें, गुजरात फॉर्च्यूनजॉयंट्स की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में
2017 में प्रो कबड्डी लीग डेब्यू करने वाली गुजरात ने अपने पहले दोनों सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार उन्हें रनर-अप मेडल के साथ संतोष करना पड़ा था। इस सीजन गुजरात फाइनल जीतकर खिताब को उठाने की भरपूर कोशिश करेगी और इसके लिए उन्होंने मजबूत टीम बनाई है। कुछ खिलाड़ी रिटेन हुए हैं तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदा गया है। जानें, इस सीजन के लिए गुजरात की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती।
एक बार फिर सचिन होंगे रेडिंग के अगुवा
सचिन ने पिछले साल गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था और 200 से ज़्यादा प्वाइंट हासिल किए थे। इस सीजन सचिन का साथ देने के लिए टीम में अभिषेक, गुरविंदर सिंह, अबूफजल, ललित चौधरी और जीबी मोरे जैसे रेडर्स मौजूद होंगे। इस बार भी सचिन रेडिंग की अगुवाई करेंगे और उनका साथ देने के लिए टीम में अच्छे सपोर्टिंग रेडर्स मौजूद हैं। गुजरात की रेडिंग इस सीजन भी मजबूत है।
परवेश- सुनील की जोड़ी दिखाएगी कमाल?
गुजरात ने अपने अहम डिफेंडर्स सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। रुतुराज कोरावी को भी टीम में रखा गया है और यह तिकड़ी एक बार फिर से गुजरात को शानदार सफलता दिलाने की भरपूर कोशिश करेगी। हालांकि, टीम में सिर्फ पांच डिफेंडर्स का होना गुजरात के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। गुजरात डिफेंस के बल पर ही मैच जीतती और यदि कोई डिफेंडर चोटिल होता है तो उनकी समस्या बढ़ेगी।
गुजरात के पास हैं अच्छे ऑलराउंडर
गुजरात ने इस बार चार ऑलराउंडर्स को अपनी टीम में जगह दी है जिसमें अनुभवी विनोद कुमार भी शामिल हैं। रोहित गुलिया और पंकज दो अन्य ऑलराउंडर हैं। मोहम्म्द साजिद हुसैन के रूप में गुजरात ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर को भी खरीदा है। डिफेंस और रेडिंग में अच्छे खिलाड़ियों के होनेे के बाद यदि 1-2 ऑलराउंडर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो गुजरात के पास टाइटल जीतने का मौका होगा।
लगातार दो सीजन फाइनल में पहुंची है गुजरात
गुजरात को प्रो कबड्डी लीग खेलते हुए मात्र दो साल हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बना दिया है। अपने पहले सीजन में ही उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पिछले सीजन भी वे फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें हराया था। प्रो कबड्डी में अपने तीसरे सीजन में गुजरात प्रो कबड्डी के टाइटल को हर हाल में उठाना ही चाहेगी।