प्रो कबड्डी 2019: जानें, दबंग दिल्ली की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती के बारे में
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के लिए दबंग दिल्ली ने किसी बड़े खिलाड़ी को नहीं खरीदा है। चंद्रन रंजीत को 70 लाख रूपए में खरीदकर दिल्ली ने इस सीजन उन्हें अपना सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है। दिल्ली ने नीलामी में ज़्यादा पैसे खर्च नहीं किए और अपने पुराने और विश्वसनीय खिलाड़ियों को रिटने करने पर ही ध्यान दिया। जानें, सातवें सीजन की दिल्ली की पूरी स्क्वॉड, कमजोरी और मजबूती।
दिल्ली के पास नहीं है कोई बड़ा रेडर
दिल्ली ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले चंद्रन रंजीत को एक बार फिर से टीम में शामिल किया है और वह टीम के रेडिंग को लीड करेंगे। युवा नवीन कुमार ने भी पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में कोई स्थापित और बड़ा रेडर नहीं है। रंजीत जहां भरोसेमंद नहीं हैं तो वहीं नवीन के पास ज़्यादा अनुभव नहीं है जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।
डिफेंस है दिल्ली की मजबूती
दिल्ली ने अपने स्टार डिफेंडर्स रविन्द्र पहल और जोगिंदर नरवाल को रिटेन किया है। दोनों खिलाड़ियों के पास प्रो कबड्डी का काफी ज़्य़ादा अनुभव है। इसके अलावा इस सीजन विशाल माने के रूप में टीम में एक और बेहतरीन डिफेंडर जुड़ा है। टीम ने इस साल नीलामी में भी यही रणनीति बनाई थी कि वह टीम को मजबूत डिफेंस के रूप में उतारने वाले हैं और डिफेंस के दम पर ही मुकाबले जीतने की कोशिश करेंगे।
ऑलराउंडर्स का रोल होगा अहम
दिल्ली के पास मेराज शेख जैसा अनुभवी ऑलराउंडर है जो अपने रेड से टीम को हर मुश्किल से निकालने का दम रखता है। डिफेंस में भी मेराज का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने पिछले सीजन इसका नमूना भी पेश किया था। इस सीजन सईद गफ्फारी और प्रतीक पाटिल भी टीम में ऑलराउंडर्स के तौर पर शामिल हुए हैं और यदि ये सभी खिलाड़ी चलते हैं को फिर दिल्ली को काफी आसानी होने वाली है।
दबंग दिल्ली की पूरी टीम
ऑल-राउंडर: मेराज शेख, सईद गफ्फारी, प्रतीक पाटिल। रेडर: चंद्रन रंजीत, विजय मलिक, नवीन। डिफेंडर: रविंदर पहल, जोंगिदर नरवाल, विशाल माने, अनिल कुमार, सोमबीर, सत्यवान, नीरज नरवाल।