
प्रो कबड्डी 2019: जानें, बंगाल वारियर्स की पूरी टीम, कमजोरी और मजबूती
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन जुलाई में शुरु होगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 8-9 अप्रैल को समाप्त हुई है।
बंगाल वारियर्स ने पिछले सीजन अच्छी शुरुआत की थी और प्ले-ऑफ में भी पहुंचे थे, लेकिन वे खिताब के करीब नहीं पहुंच सके।
इस सीजन बंगाल ने मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श को 77.75 लाख रूपए में खरीदकर सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया है।
जानें, बंगाल की इस सीजन के लिए पूरी टीम, मजबूती और कमजोरियों के बारे मेें।
मनिंदर सिंह
रेडिंग में मनिंदर साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
बंगाल के लिए मनिंदर सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सीजन मनिंदर ने 22 मैचों में 206 प्वाइंट हासिल किए थे।
मनिंदर ने पिछले सीजन अकेले दम पर बंगाल को प्ले-ऑफ तक पहुंचाया था। डू ऑर डाई रेड में मनिंजर का सक्सेस रेट काफी अच्छा रहा है।
सातवें सीजन में भी मनिंदर बंगाल के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और एक बार फिर अपनी टीम को सफलता दिला सकते हैं।
कमजोरी
बैकअप खिलाड़ियों का न होना बंगाल के लिए बन सकता है मुसीबत
बंगाल के पास भले ही मनिंदर जैसा शानदार रेडर है, लेकिन उनके पास बैकअप के रूप में अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं।
यदि मनिंदर चोटिल होते हैं या फिर वह फॉर्म में नहीं होते हैं तो फिर बंगाल के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।
बंगाल के बेंच पर सुकेश हेगड़े और राकेश नरवाल जैसे खिलाड़ी हैं जो सेकेंड रेडर के तौर पर तो अच्छे हैं, लेकिन फ्रंट रेडर के तौर पर वह सफल होंगे इसकी गारंटी नहीं है।
डिफेंस
डिफेंस में भी दिख रही है खामी
बंगाल ने इस सीजन के लिए दिग्गज डिफेंडर सुरजीत सिंह को रिलीज कर दिया जो उनके लिए काफी बड़ी समस्या बन सकती है।
भले ही जीवा कुमार के रूप में बंगाल के पास एक दिग्गज डिफेंडर है, लेकिन उनके पास और कोई बड़ा नाम नहीं है।
नबीबख्श ने अब तक प्रो कबड्डी नहीं खेला है और यह उनका डेब्यू सीजन है, ऐसे में बंगाल अपने डिफेंस के कारण संघर्ष कर सकता है।
जानकारी
सातवें सीजन के लिए बंगाल की पूरी टीम
डिफेंडर्स: जीवा कुमार, रिंकू नरवाल, विराज विष्णु, भुवनेश्वर गौर, साहिल। रेडर्स: मनिंदर सिंह, अविनाश, अमित संतोष, राकेश नरवाल, सुकेश हेगड़े, आदर्श टी। आल-राउंडर्स: मोहम्मद ताघी, बलदेव सिंह, रविंद्र कुमावत, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श