-
05 Apr 2019
WWE Wrestlemania 35: शो पर कौन किस से भिड़ेगा, जानें समय और टीवी इंफो
-
WWE का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया मात्र दो दिन दूर है और कंपनी पूरी तरह से इसके लिए तैयार है।
07 अप्रैल को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में WWE के सबसे बड़े शो का आयोजन किया जाना है।
कंपनी ने शो के लिए सभी मैचों की घोषणा कर दी है और रेसलिंग फैंस शो को देखने के लिए बेकरार हैं।
जानें, शो पर होने वाले सभी मैच और उनमें हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स के नाम के अलावा टीवी इंफो।
-
इस खबर मेंविनर टेक ऑल होगा मेन इवेंट मुकाबला विमेंस बैटल रॉयल के साथ शुरु होगा शो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा काफी बड़ा मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रायन से भिड़ेंगे किंग्सटन इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी होंगे दांव पर टैग टीम चैंपियनशिप में होंगे तीन मुकाबले रेसलमेनिया पर होने वाले अन्य मुकाबले भारत में 8 अप्रैल की सुबह होगा प्रसारण
-
मेन इवेंट
विनर टेक ऑल होगा मेन इवेंट मुकाबला
-
रेसलमेनिया के इतिहास में पहली बार महिला रेसलर्स मेन इवेंट मुकाबले में लड़ेंगी। इस मुकाबले में रॉ विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल दांव पर लगा था।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाले शार्लेट फ्लेयर, रॉ की विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी और बैकी लिंच इस मुकाबले में हिस्सा लेंगी।
यह मुकाबला विनर टेक ऑल होगा जिसका मतलब है कि इसे जीतने वाली रेसलर के पास रॉ और स्मैकडाउन दोनों के टाइटल होंगे।
-
विमेंस बैटल रॉयल
विमेंस बैटल रॉयल के साथ शुरु होगा शो
-
लगातार दूसरे साल रेसलमेनिया पर विमेंस बैटल रॉयल मुकाबला लड़ा जाएगा जिसमें कुल 30 महिला रेसलर्स हिस्सा लेंगी।
इनमें से असुका, कार्मेला, नेओमी, लाना, मैंडी रोज़, सोन्या डेविले, निक्की क्रॉस, डाना ब्रूक, रूबी रॉयट, लिव मोर्गन, साराह लोगन, मिकी जेम्स और ज़ेलिनी वेगा के रूप में 13 नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं।
इसके अलावा मेंस के लिए आंद्रे द जॉयंट मेमोरियल बैटल रॉयल मुकाबला होगा जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत 29 सुपरस्टार्स के नाम बता दिए गए हैं।
-
ब्रॉक लेसनर बनाम सैथ रॉलिंस
यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा काफी बड़ा मुकाबला
-
लगभग दो साल से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने कब्जे में रखने वाले ब्रॉक लेसनर रेसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना खिताब बचाने उतरेंगे।
रॉलिंस के WWE करियर का यह सबसे बड़ा मुकाबला होगा और वह इस मुकाबले के लिए काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं।
पूरा WWE यूनिवर्स चाहता है कि रॉलिंस इस मुकाबले को जीतें क्योंकि सभी लोग पार्ट-टाइमर लेसनर के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप को देखकर बोर हो चुके हैं।
-
डेनियल ब्रायन बनाम कोफी किंग्सटन
WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रायन से भिड़ेंगे किंग्सटन
-
कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबला हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।
हालांकि, कोफी इस मुकाबले का टिकट हासिल करने में सफल रहे हैं और अब लोग उनको जीतते हुए देखने के लिए बेकरार हैं।
डेनियल ब्रायन ने लंबे समय से अपना WWE चैंपियनशिप कई सुपरस्टार्स के खिलाफ बचाया है और वह एक बार फिर रेसलमेनिया पर 'Yes Movement' लाने की कोशिश करेंगे।
-
टाइटल
इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी होंगे दांव पर
-
रेसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी दांव पर होंगे।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिन बैलर अपने डेमन किंग अवतार में बॉबी लैश्ली का सामना करेंगे।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समोआ ज़ो और रे मिस्टेरिया के बीच मुकाबला होना है। मिस्टेरियो पिछले हफ्ते चोटिल हो गए हैं तो उनके इस मैच में उतरने पर संशय बना हुआ है।
ऐसा भी हो सकता है कि मिस्टेरियो की जगह किसी अन्य सुपरस्टार को मौका दियाा जाए।
-
टैग टीम चैंपियनशिप
टैग टीम चैंपियनशिप में होंगे तीन मुकाबले
-
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप में साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी अपने टाइटल को बेथ फीनिक्स & नताल्या, द ऑइकॉनिक्स और नाया जैक्स & टमिना स्नूका के खिलाफ बचाने उतरेगी।
स्मैकडाउन मेंस टैग टीम चैंपियनशिप में द उसोज़ अपने टाटइल को रिकोसेट & एलिस्टर ब्लैक, द बार और रुसेव & शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ बचाने उतरेंगे।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल और जैक रायडर & कर्ट हॉकिन्स के बीच मुकाबला होगा।
-
रेसलमेनिया 35
रेसलमेनिया पर होने वाले अन्य मुकाबले
-
रेसलमेनिया पर ट्रिपल एच और बतिस्ता नो होल्ड बार मुकाबला लड़ेंगे और यदि ट्रिपल एच हारते हैं तो उन्हें रेसलिंग से संन्यास लेना होगा।
एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच भी मुकाबला होगा। कर्ट एंगल WWE में अपना विदाई मैच बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ेंगे।
शेन मैकमैहन और द मिज़ के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मुकाबला लड़ा जाएगा। कर्ट एंगल के विपक्षी के लिए रेसलिंग फैंस काफी नाराज हैं और इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
-
जानकारी
भारत में 8 अप्रैल की सुबह होगा प्रसारण
-
अमेरिका और भारत के समय में अंतर के कारण शो भारत के समयानुसार 8 अप्रैल की सुबह 04:30 बजे से शुरु होगा। इसे सोनी टेन स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है।