
प्रो कबड्डी लीग: 29 अगस्त से होगी आठवें सीजन की नीलामी, 59 खिलाड़ी किए गए रिटेन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण प्रो कबड्डी लीग (PKL) का आठवां सीजन लंबे समय से आयोजित नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब लगभग दो साल के इंतजार के बाद लीग की वापसी होने जा रही है। आठवें सीजन के लिए टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस सीजन के लिए कुल 59 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं। सीजन की नीलामी 29 से 31 अगस्त के बीच होगी।
नीलामी
फ्रेंचाइजियों के पास होगा कुल 4.4 करोड़ रुपये का सैलरी पर्स
आठवें सीजन की नीलामी मुंबई में होगी जिसमें सभी 12 फ्रेंचाइजियां हिस्सा लेंगी। नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ियों का पूल होगा और हर फ्रेंचाइजी के पास 4.4 करोड़ रुपये का सैलरी पर्स रहेगा। खिलाड़ियों को चार वर्ग में बांटा जाएगा।
A वर्ग वाले खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये, B वर्ग वालों का 20 लाख रुपये, C वर्ग वालों का 10 लाख रुपये और D वर्ग वालों का छह लाख रुपये होगा।
रिटेन
22 एलीट खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
नए सीजन से पहले टीमों को छह खिलाड़ी एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगिरी और छह खिलाड़ी न्यू यंग प्लेयर्स कैटेगिरी से रिटेन करने की छूट मिलती है। 12 फ्रेंचाइजियों से मिलाकर कुल 59 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया गया है।
सातवें सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) रहे नवीन कुमार को दबंग दिल्ली ने रिटेन किया है। रिटेन गए खिलाड़ियों में 22 एलीट वर्ग से हैं। अधिकतर विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है।
परदीप नरवाल
परदीप नरवाल को पटना ने किया रिलीज
PKL इतिहास में सबसे अधिक 1,169 प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर परदीप नरवाल को पटना पाइरेट्स ने रिलीज कर दिया है। परदीप ने पिछले सीजन दूसरे सबसे अधिक 304 प्वाइंट हासिल किए थे।
परदीप एक सीजन में सबसे अधिक (369) प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर हैं। इसके अलावा वह एक रेड में भी सबसे अधिक आठ प्वाइंट हासिल करने वाले इकलौते रेडर हैं। उन्होंने पटना के लिए लगातार तीन सीजन लीग खिताब जीता है।
अन्य खिलाड़ी
ये बड़े खिलाड़ी भी किए गए रिलीज
पिछले सीजन 220 प्वाइंट हासिल करने वाले सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटंस ने रिलीज कर दिया है। इसके अलावा लीग के दूसरे सबसे अधिक प्वाइंट हासिल करने वाले रेडर राहुल चौधरी को तमिल थलाइवाज ने रिलीज किया है।
लीग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर भी नीलामी का हिस्सा होंगे। यूपी योद्धा ने तो कप्तान रिशांक देवाड़िगा समेत श्रीकांत जाधव और मोनू गोयत को भी रिलीज कर दिया है।