LOADING...
इस कारण बांग्लादेशी क्रिकेटरों से परेशान हुए हेड कोच हर्शल गिब्स, कह दी ये बड़ी बात

इस कारण बांग्लादेशी क्रिकेटरों से परेशान हुए हेड कोच हर्शल गिब्स, कह दी ये बड़ी बात

Jan 02, 2020
06:20 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के पू्र्व विस्फोटक बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स के लिए क्रिकेट के मैदान पर फिलहाल अच्छा वक्त नहीं चल रहा है। बांग्लादेश की घरेलू टी-20 लीग में हेड कोच की भूमिका निभा रहे गिब्स ने अपनी परेशानी को लेकर अजीबो-गरीब खुलासा किया है। दरअसल, गिब्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सिलहट थंडर टीम के हेड कोच हैं। इस साल गिब्स की कोचिंग में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आइये जानें गिब्स ने क्या कुछ कहा।

प्रदर्शन

गिब्स की कोचिंग में काफी खराब रहा है सिलहट थंडर का प्रदर्शन

गिब्स की कोचिंग में इस साल सिलहट थंडर का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। लीग में यह टीम अब तक आठ मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी है। मोसाद्देक हुसैन की अगुआई वाली यह टीम प्वाइंट टेबल में फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है। गिब्स ने खुलासा किया है कि उन्हें बांग्लादेशी क्रिकेटरों के अंग्रेज़ी न समझ पाने की समस्या के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या

यहां ज्यादातर खिलाड़ी अंग्रज़ी नहीं समझते हैं- गिब्स

गिब्स ने ढ़ाका ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में कहा, "लोकल खिलाड़ियों में ज्यादातर अंग्रेज़ी नहीं समझते हैं। ऐसे में मेरे लिए उन्हें अपनी बात समझा पाना मुश्किल होता है। यह काफी दिक्कत वाली बात है।" उन्होंने आगे कहा, "जब मैं उनसे बात करता हूं, तो देखता हूं कि वे मेरी बात सुनते तो हैं, लेकिन समझते नहीं हैं। मुझे लगता है कि खेल की समझ में सुधार करने की ज़रूरत है।"

Advertisement

परेशानी

गिब्स ने उदाहरण के साथ समझाई अपनी परेशानी

गिब्स ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ रूबेल मियां का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वह उन्हें अपनी बात समझा पाने में असफल रहे थे। गिब्स ने कहा, "रूबेल मियां ओपनिंग करने गए थे और 28 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे। मैं टाइमआउट के वक्त मैदान पर गया और उनसे कहा कि वह इतना धीमा क्यों खेल रहे हैं, जवाब में उन्होंने बस अपना सिर हिला दिया। ये उनकी गलती नहीं है, क्योंकि यही सच्चाई है।"

Advertisement

करियर

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं हर्शल गिब्स

वनडे क्रिकेट में छह गेंदो में छह छक्के लगाने वाले हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। गिब्स के नाम 90 टेस्ट मैचों में 41.67 की औसत से 6,167 रन हैं। वनडे क्रिकेट के 248 मैचों में गिब्स ने 21 शतकों के साथ 8,094 रन बनाए हैं। वहीं 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में गिब्स के नाम 400 रन हैं। 2019 से गिब्स ने कोच के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की थी।

Advertisement