इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहली बार टेस्ट क्रिकेट में फ्रंट-फुट नो-बॉल देखेंगे थर्ड अंपायर
फ्रंट-फुट नो-बॉल देखने की जिम्मेदारी टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टीवी अंपायर को दी जाएगी। आज से शुरु हो रही इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ के साथ इस तकनीक की शुरुआत की जा रही है। बीते मंगलवार को समाप्त हुई इंग्लैंड बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज़ में भी फ्रंट-फुट नो-बॉल देखने की जिम्मेदारी थर्ड अंपायर की थी। पिछले महीने ही एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जल्द ही मैदानी अंपायर नो-बॉल देखने की जिम्मेदारी मुक्त होंगे।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज़ में तकनीक का होगा रीव्यू- ICC
ICC ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली ICC टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज़ में दोनों टीमों की सहमति से फ्रंट-फुट नो-बॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इन टेस्ट मैचों में इस तकनीक के प्रदर्शन को देखा जाएगा और फिर भविष्य में टेस्ट मैचों में इसके इस्तेमाल को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।" उम्मीद है कि अब टेस्ट मैचों में इस तकनीक का इस्तेमाल ज़्यादा देखने को मिलेगा।
टी-20 और वनडे में हो चुका है काफी ट्रॉयल
मैदानी अंपायर्स का बोझ कम करने के लिए फ्रंट-फुट नो-बॉल को लंबे समय से ट्रॉयल में रखा गया था। मार्च मे खेले महिला टी-20 विश्व कप में इसका प्रयोग काफी सफल रहा और फिर 12 वनडे मैचों में भी इसका इस्तेमाल किया गया। ट्रायल के दौरान लगातार इस तकनीक से सकारात्मक परिणाम मिले और इसी कारण इसे वर्ल्ड कप सुपर लीग में इस्तेमाल करने के लिए हरी झंडी मिली है।
कई बार सामने आई मैदानी अंपायर्स की गलतियां
2018 में इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे पर मैदानी अंपायर पांच ओवर के स्पेल में ही 12 फ्रंट-फुट नो-बॉल नहीं पकड़ सके थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों के दो सेशन में फेंके 21 नो-बॉल को अंपायर पकड़ नहीं सके थे। सेवेन नेटवर्क ब्रॉडकास्ट द्वारा पिक्चर इकट्ठा कर लिए जाने के बाद इसका खुलासा हो सका था। पहले केवल DRS के दौरान थर्ड अंपायर नो-बॉल देखते थे।
आज से शुरु होगा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट आज से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। कोरोना के कारण लगे ब्रेक के बाद पाकिस्तानी टीम लंबे समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली सीरीज़ जीत के लय को जारी रखना चाहेगी। दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी और इसे सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।