मोईन अली टेस्ट में ओपनिंग से लेकर 9वें नंबर तक कर चुके हैं बल्लेबाजी, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को तीसरे ही ओवर में बेन डकेट के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर मोईन अली बल्लेबाजी करने आए और क्रिज पर जमे हुए हैं। मोईन ने टेस्ट में ओपनिंग से लेकर 9वें नंबर तक सभी पोजीशन पर बल्लेबाजी की है।
मोईन ने टेस्ट की 116 पारियों में की बल्लेबाजी
यह टेस्ट मोईन के करियर का 67वां टेस्ट है। इस दौरान उन्होंने 116 पारियों में बल्लेबाजी की है। उन्होंने टेस्ट की 6 पारियों में ओपनिंग, 8 पारियों में 3 नंबर, 5 पारियों में चौथे और 7 पारियों में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की। इसी तरह 16 पारियों में उन्होंने छठे, 36 पारियों में 7वें, 33 पारियों में 8वें और 5 पारियों में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की है। टेस्ट में 3 नंबर पर मोईन की औसत 13.3 की रही है।