23 सालों से ऑस्ट्रेलिया ने नहीं कराई दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों से ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है। इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने उतरे थे। लगभग 23 सालों मे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में ओपनिंग के लिए दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाजों का इस्तेमाल नहीं किया है। मार्च 2000 में माइकल स्लेटर और ग्रेग ब्लेवेट ने पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद से अब तक कंगारू टीम 246 टेस्ट खेल चुकी है।
पिछले 23 सालों में कंगारू टीम में बाएं हाथ के ओपनर्स का रहा है दबदबा
अप्रैल 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में ओपनिंग पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों का अधिक कब्जा रहा है। मैथ्यू हेडन ने 95 तो वहीं जस्टिन लैंगर ने 64 मैचों में पारी की शुरुआत की है। साइमन कैटिच भी 33 टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं। वर्तमान समय में वार्नर ओपनर के तौर पर अपना 103वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसके अलावा भी कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने 10-25 मैचों में ओपनिंग की है।