पुछल्ले बल्लेबाजों को नहीं समेट पा रहा भारत, जानिए 2018 से अब तक का प्रदर्शन
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दौरान एक बार फिर भारतीय टीम का पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष सामने आया।
225 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के सात विकेट गिरा देने वाली भारतीय गेंदबाजी मेज़बान टीम को 348 के स्कोर तक जाने से नहीं रोक सकी।
भारत के पास न्यूजीलैंड को 100 रनों से कम की लीड पर रोकने का मौका था जिसे उन्होंने गंवाया।
आइए जानते हैं 2018 से पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ भारत के आंकड़े।
सबसे ज़्यादा गेंद
भारत को लगते हैं पुछल्लों को समेटने में सबसे ज़्यादा गेंद
2018 से टेस्ट में नंबर 8-11 के विकेट लेने के लिए भारत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।
एक टेस्ट पारी में आखिरी चार विकेट लेने के लिए भारतीय टीम औसतन 101 गेंदों का इस्तेमाल कर रही है जो कि टेस्ट खेलने वाले देशों में सबसे खराब है।
इंग्लैंड (92) और श्रीलंका (90) ने भारत के बाद पुछल्लों के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन किसी भी टीम ने 100 से ज़्यादा गेंदे नहीं ली हैं।
2018 इंग्लैंड दौरा
2018 इंग्लैंड दौरे पर लगातार पुछल्लों ने किया था भारत को परेशान
2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में इंग्लैंड 87/7 था, लेकिन सैम कुर्रन ने 63 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाया।
चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 86/6 कर दिया था, लेकिन कुर्रन ने 78 रन बनाए और इंग्लैंड 246 के स्कोर तक पहुंचा।
पांचवें टेस्ट में 181/7 के स्कोर के बावजूद इंग्लैंड 332 का स्कोर बनाने में सफल रहा था।
ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट में भले ही भारत को जीत मिली थी, लेकिन दोनों पारियों में पुछल्ले बल्लेबाजों ने उनके होश उड़ाए थे।
पहली पारी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन ल्योन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया का 127/6 के स्कोर से 235 तक पहुंचाया था।
दूसरी पारी में एक बार फिर इन तीनों पुछल्लों ने भारत को परेशान किया और 115/5 के स्कोर के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 291 तक पहुंचा।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टेस्ट
तीसरे टेस्ट में एक बार फिर कमिंस ने भारत को परेशान किया और जीत से लंबे समय तक दूर रखा। 157/6 के स्कोर के बाद कमिंस (63) ने ऑस्ट्रेलिया को 261 के स्कोर तक पहुंचाया।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर दिखी कमी
2019 विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर पहले टेस्ट में एक बार फिर पुछल्लों को आउट नहीं कर पाने की भारत की कमी सामने आई।
मैच की दूसरी पारी में भारत ने वेस्टइंडीज के नौ विकेट 50 के स्कोर पर गिरा दिए थे, लेकिन फिर भी उन्हें 100 से कम के स्कोर पर नहीं समेट सके।
केमार रोच (38) ने पांच छक्के लगाते हुए वेस्टइंडीज को 100 के स्कोर तक पहुंचाया।