
PSL: जारी हुई फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आने वाले सीजन के लिए सभी छह फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। चार फ्रेंचाइजियां ऐसी रहीं जिन्होंने पूरे आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
12 दिसंबर को होने वाले ड्रॉफ्ट से पहले बीते शुक्रवार को रिटेंशन, रिलीज और ट्रेड विंडो को बंद किया गया। पहली बार टीमों को एक-एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
प्लेटिनम वर्ग
सभी टीमों ने अधिकतम दो प्लेटिनम खिलाड़ी किए रिटेन
कराची किंग्स ने बाबर आजम और इमाद वसीम को तो वहीं लाहौर कलंदर्स ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को प्लेटिनम कैटेगिरी में रिटेन किया है।
प्लेटिनम कैटेगिरी में आसिफ अली, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, रिली रोसू, लियाम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज, जेम्स विंस तथा सरफराज खान को भी रिटेन किया गया है। सभी टीमों ने अधिकतम दो प्लेटिनम खिलाड़ी रिटेन किए हैं।
इस्लामाबाद और कराची
इस्लामाबाद और कराची द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी तथा उनके शेष चयन
इस्लामाबाद यूनाइटेड: आसिफ अली, हसन अली, फहीम अशरफ, शादाब खान, एलेक्स हेल्स, आजम खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और पॉल स्टर्लिंग। शेष चयन: प्लेटिनम-1, डॉयमंड-1, सिल्वर-4, एमर्जिंग-2 और सप्लिमेंट्री- अधिकतम 2
कराची किंग्स: बाबर आजम, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी, जो क्लार्क, आमिर यमीन, शरजील खान और मोहम्मद इलयास। शेष चयन: प्लेटिनम-1, डॉयमंड-1, सिल्वर-4, एमर्जिंग-2 और सप्लिमेंट्री- अधिकतम 2
लाहौर और मुल्तान
लाहौर और मुल्तान द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी तथा उनके शेष चयन
लाहौर कलंदर्स: राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रौफ, डेविड विजे, मोहम्मद हफीज, अहमद दानियाल, सोहेल अख्तर और जीशान अशरफ। शेष चयन: प्लेटिनम-1, गोल्ड-3, सिल्वर-2, एमर्जिंग-2 और सप्लिमेंट्री- अधिकतम 2
मुल्तान सुल्तांस: मोहम्मद रिजवान, रिली रोसू, इमरान ताहिर, शोएब मकसूद, खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और शान मसूद। शेष चयन: प्लेटिनम-1, डॉयमंड-1, सिल्वर-5, एमर्जिंग-2 और सप्लिमेंट्री- अधिकतम 2
पेशावर और क्वेटा
पेशावर और क्वेटा द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी तथा उनके शेष चयन
पेशावर जाल्मी: लियाम लिविंगस्टोन, वहाब रियाज, हैदर अली, शेर्फेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक, हुसैन तलत, शाकिब महमूद और टॉम कोलर-कैडमोर। शेष चयन: प्लेटिनम-1, गोल्ड-1, सिल्वर-4, एमर्जिंग-2 और सप्लिमेंट्री- अधिकतम 2
क्वेटा ग्लेडिएटर्स: जेम्स विंस, सरफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह। शेष चयन: प्लेटिनम-1, डॉयमंड-1, सिल्वर-5, एमर्जिंग-2 और सप्लिमेंट्री- अधिकतम 2
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
PSL के नियमों के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने स्क्वॉड में अधिकतम 18 खिलाड़ी रखने की अनुमति होती है। इसमें तीन प्लेटिनम, तीन डायमंड और तीन गोल्ड के अलाना पांच सिल्वर, दो एमर्जिंग और अधिकतम दो सप्लिमेंट्री खिलाड़ी होंगे।