
फ्रांस के मैककॉन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सबसे युवा बने
क्या है खबर?
फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन ने सोमवार को ICC पुरुष टी-20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में स्विट्जरलैंड के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
18 साल और 280 दिन की उम्र में मैककॉन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है और वह इस प्रारूप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मैककॉन ने 61 गेंदों में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली।
विश्व रिकॉर्ड
मैककॉन ने जजई के रिकॉर्ड को तोड़ा
मैककॉन ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (20 साल और 337 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
रोमानिया के शिवकुमार पेरियालवार (21 साल और 161 दिन बनाम तुर्की), रवांडा के ऑर्किड तुयइसेंगे (21 साल 190 और दिन बनाम सेशेल्स) और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (22 साल और 68 दिन बनाम मलेशिया) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
मैककॉन ने अब तक दोनों मैचों में किया है कमाल
मैककॉन का यह सिर्फ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। बता दें उन्होंने रविवार को चेक गणराज्य के खिलाफ शानदार पदार्पण किया था।
उन्होंने अपने पहले ही मैच में 54 गेंदों में 140 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी लगाया था।
अब मैककॉन के दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 92.50 की औसत से 185 रन हो गए हैं।
लेखा-जोखा
मैककॉन के शतक के बावजूद हारी फ्रांस
मैककॉन के शतक के बावजूद फ्रेंच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/5 का स्कोर बनाया। उनके बाद जैन अहमद 18 रन बनाकर दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे।
जवाब में स्विजरलैंड ने लक्ष्य को नौ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
स्विस टीम के कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम में अली नैयर ने 16 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर स्विजरलैंड को जीत दिलाई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टी-20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में फ्रांस ने एक मैच जीता है जबकि एक में शिकस्त झेली है। ग्रुप-B में फ्रांस फिलहाल दूसरे स्थान पर है और अगले मुकाबले में फ्रेंच टीम 27 जुलाई को नॉर्वे से भिड़ेगी।