फ्रांस के मैककॉन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाए लगातार दो शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने बुधवार को नॉर्वे के खिलाफ 2024 टी-20 विश्व कप यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर मैच में 101 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
बता दें मैककॉन हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे।
उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मैककॉन की पारी
मैककॉन ने 53 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 158/8 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।
दूसरे छोर से मैककॉन को किसी भी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। फ्रांस के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्वे की टीम 147 पर सिमट गई।
विश्व रिकॉर्ड
मैककॉन ने जजई के रिकॉर्ड को तोड़ा था
इस हफ्ते की शुरुआत में मैककॉन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र (18 साल और 280 दिन) के शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।
मैककॉन ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (20 साल और 337 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
रोमानिया के शिवकुमार पेरियालवार (21 साल और 161 दिन बनाम तुर्की) अन्य बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
मैककॉन ने अब तक तीनों मैचों में किया है कमाल
मैककॉन का यह सिर्फ तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। बता दें उन्होंने हाल ही में चेक गणराज्य के खिलाफ शानदार पदार्पण किया था।
उन्होंने अपने पहले ही मैच में 54 गेंदों में 140 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का भी लगाया था।
वहीं अगले दो मैचों में लगातार दो शतक (109 और 101) लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मैककॉन ने अपने करियर की पहली तीन पारियों में 286 रन बनाए हैं। यह करियर की पहली तीन पारियों में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं। मैककॉन ने पुर्तगाल के अजहर अंदानी (241 रन, 2021) का रिकॉर्ड तोड़ा है।