LOADING...
चौथा टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
रविंद्र जडेजा ने चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चौथा टेस्ट: रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Feb 24, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां 4 विकेट हॉल रहा है। जडेजा ने अहम मौकों पर विकेट चटकाए, जिसके कारण ही मेहमान टीम अपनी पहली पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। आइए जडेजा की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही जडेजा की गेंदबाजी 

जडेजा ने इंग्लैंड को 112 रन के कुल स्कोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (3) को LBW आउट 5वां झटका दिया और अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने ऑली रोबिन्सन (58), शोएब बशीर (0) और जेम्स एंडरसन (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पारी में 32.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 की इकॉनमी से केवल 67 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 7 ओवर मेडन भी फेंके।

करियर

जडेजा के टेस्ट करियर पर एक नजर

जडेजा ने दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह 71 मैचों की 133 पारियों 24.04 की औसत से 291 विकेट झटक चुके हैं। इस बीच वह 13 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। बल्लेबाजी में वह 102 पारियों में 37.09 की औसत से 3,005 रन बना चुके हैं। इसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है।