Page Loader
WWE: इन रेसलर्स को कभी नहीं हरा सके हैं अंडरटेकर

WWE: इन रेसलर्स को कभी नहीं हरा सके हैं अंडरटेकर

लेखन Neeraj Pandey
Feb 14, 2020
09:03 pm

क्या है खबर?

WWE में बहुत सारे रैसलर आते हैं, लेकिन महान कुछ ही बन पाते हैं। अंडरटेकर WWE के महान रैसलर्स में से एक हैं। अंडरटेकर ने कंपनी के हर ब्रांड के लिए काम किया है और उन्होंने अपना सबकुछ कंपनी को दिया है। 6 फीट 10 इंच लंबे और शानदार बॉडी वाले अंडरटेकर ने लगभग हर विरोधी को धूल चटाई है, लेकिन कुछ रेसलर्स के खिलाफ वह कभी भी जीत नहीं सके हैं। आइए जानें इन्हीं सुपरस्टार्स के बारे मे।

#1

रोमन रेंस से कभी नहीं जीते अंडरटेकर

रोमन रेंस शुरुआत से ही कंपनी के फेवरिट रहे हैं और उन्हें काफी ज़्यादा पुश मिली है। कंपनी उन्हें कितना चाहती हैै इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेसलमेनिया पर भी रोमन को अंडरटेकर के खिलाफ जीत दिला दी गई। रोमन के खिलाफ अंडरटेकर ने कुल तीन मुकाबले लड़े हैं जिसमें से दो में डेडमैन को हार झेलनी पड़ी है तो वहीं एक में उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा है।

#2

ट्रिपल थ्रेेट मुकाबले में शीमस से हारे अंडरटेकर

शीमस लंबे समय से WWE में हैं और उन्होंने सिंगल्स और टैग टीम दोनों ही मुकाबलों में अच्छी सफलता हासिल की है। हालांकि, इतने लंबे समय तक कंपनी में बने रहने के बावजूद भी अंडरटेकर और शीमस के बीच केवल एक ही ऑफिशियल मुकाबला हुआ है। हेल इन ए सेल के मुकाबले में शीमस के सामने जॉन सीना और अंडरटेकर थे। शीमस ने अंडरटेकर को हराते हुए मुकाबला जीता था।

#3

द बीस्ट से पार नहीं पा सके हैं अंडरटेकर

ब्रॉक लेसनर वर्तमान समय में कंपनी के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हैं। अंडरटेकर का इतिहास भी कुछ ऐसा ही रहा है। हालांकि, जब भी इन दोनों रेसलर्स के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात की जाए तो लेसनर का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। लेसनर और अंडरटेकर के बीच कुल तीन मुकाबले लड़े गए हैं और तीनों ही बार लेसनर विजेता रहे हैं। रेसलमेनिया 30 पर अंडरटेकर के खिलाफ मिली जीत लेसनर की सबसे बड़ी जीत है।

द अल्टीमेट वारियर बनाम अंडरटेकर

दो बड़े नामों का मुकाबला

अल्टीमेट वारियर और अंडरटेकर दोनों ही एक समय में कंपनी का सबसे बड़ा नाम थे और इनके बीच का मुकाबला शानदा तो होना ही था। जब मैंडिसन गार्डन में अल्टीमेट वारियर ने अंडरटेकर को नॉकआउट किया था तब कमेंट्री कर रहे लोगों के मुंह से 'भद्दा' शब्द निकला था। वाकई में यह मुकाबला भद्दा ही था क्योंकि वारियर ने जिस तरह से अंडरटेकर को नॉक कर दिया था वह काफी शर्मनाक था।