Page Loader
IPL 2020: इस सीजन RCB के लिए इन चार खिलाड़ियों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

IPL 2020: इस सीजन RCB के लिए इन चार खिलाड़ियों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 09, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सीजन एलिमिनेटर में खत्म हुआ। सीजन के पहले हाफ में शानदार दिख रही RCB अंत के समय में एकदम पटरी से उतर गई थी। एलिमिनेटर को लेकर RCB ने सीजन के आखिरी पांच मैच लगातार गंवाए और इसके पीछे टीम का कुछ ही खिलाड़ियों पर निर्भर रहना रहा। एक नजर उन चार खिलाड़ियों पर जो इस सीजन फ्लॉप रहे।

#1

ओपनर के तौर पर खुलकर नहीं खेल सके फिंच

RCB ने एक अनुभवी ओपनर के रूप में आरोन फिंच को साइन किया था। फिंच को लगातार मौके भी दिए गए, लेकिन 12 मैचों में वह 22.33 की औसत के साथ केवल 268 रन ही बना सके। 111.20 की उनकी स्ट्राइक-रेट टीम के लिए सबसे अधिक चिंता का विषय रही। फिंच भले ही टीम के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन धीमी बल्लेबाजी ने टीम से मोमेंटम छीना।

#2

फिनिशर की भूमिका में फेल रहे दुबे

ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए 11 मैच खेलने वाले शिवम दुबे 18.42 की औसत से केवल 129 रन बना सके जिसमें 27* उनका बेस्ट रहा। दुबे ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी की और 122.85 की उनकी स्ट्राइक-रेट परिस्थितियों के हिसाब से उचित नहीं रही। ऑलराउंडर के तौर पर खेलने के बावजूद दुबे से केवल पांच मैचों में गेंदबाजी कराई गई जिसमें नौ ओवर्स में उन्होंने चार विकेट लिए।

#3

एकदम फीके रहे सैनी

पिछले सीजन RCB के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे नवदीप सैनी इस सीजन अच्छी टच में नहीं दिखे। MI के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाने वाले सैनी के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी। इस सीजन 13 मैचों में सैनी 63.16 की औसत से केवल छह विकेट ले सके। सैनी की इकॉनमी आठ से ऊपर रही और वह प्रभाव नहीं डाल सके।

#4

इकॉनमी कम नहीं रख सके उदाना

श्रीलंका के टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले इसुरु उदाना को अनुभवी डेल स्टेन पर तरजीह दी गई थी। उदाना ने 10 मैचों में आठ विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी इकॉनमी 10 के करीब रही। RCB के लिए इस सीजन तीन से अधिक मैच खेलने वाले गेंदबाजों में उदाना सबसे अधिक महंगे रहने वाले गेंदबाज रहे। अंत में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा कि एलिमिनेटर में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी नहीं मिली।