चार मौके जब बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर हारा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पिछले कुछ समय से अच्छी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है। इन दोनों देशों के फैंस क्रिकेट को लेकर काफी दीवाने हैं और दोनों ही तरफ से जीत की उम्मीद की जाती है। हालिया समय में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर भी दी है, लेकिन उन्हें कुछ मौकों पर दिल तोड़ने वाली हार मिली है। एक नजर उन चार बड़े टूर्नामेंट के मैचों पर जब अफगानिस्तान को करीबी हार मिली।
2018 एशिया कप में मिली पहली करीबी हार
2018 एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराते हुए अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बनाई थी। सुपर-4 के पहले मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था। 47 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 229/6 था और आखिरी ओवर में उन्हें 10 रन चाहिए थे। शोएब मलिक ने नाबाद 51 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को तीन गेंद रहते जीत दिलाई थी।
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान ने गंवाया जीत का मौका
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए जीतने का अच्छा मौका था। पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य देने के बाद अफगानिस्तान ने 45 ओवर तक उन्हें छह विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बनाने दिए थे। हालांकि, गुलबदीन नाएब द्वारा फेंके गए 46वें ओवर में 18 रन पीटकर पाकिस्तान ने वापसी की और दो गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया।
टी-20 विश्व कप 2021 में आसिफ अली ने छीनी अफगानिस्तान से जीत
2021 टी-20 विश्व कप में 148 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (51) की बदौलत शानदार खेल दिखाया था, लेकिन 17वें ओवर में उनके आउट होते ही मैच पलटने लगा। अगले ओवर में केवल दो रन आए और एक विकेट भी गिरा। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 24 रन चाहिए थे, लेकिन आसिफ अली ने चार छक्के लगाते हुए एक ओवर शेष रहते ही पाकिस्तान को जीत दिला दी।
एशिया कप 2022 में दिल तोड़ने वाली हार
एशिया कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 130 रनों का लक्ष्य दिया था। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 110 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए थे और फिर 118 पर उनका नौवां विकेट भी गिर गया था। आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही नसीम शाह ने लगातार दो छक्के लगाए और अफगानिस्तान के हाथ से जीत छीन ली। यह अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सबसे करीबी हार रही।