ये चार भारतीय बल्लेबाज CSK के लिए बन सकते हैं रैना का विकल्प
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के उप-कप्तान सुरेश रैना बीते शनिवार को भारत वापस लौट आए और उन्होंने खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटा लिया है। रैना के भारत लौट आने के बाद CSK के लिए मुश्किल बढ़ गई है क्योंकि वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एक नजर डालते हैं उन चार भारतीय बल्लेबाजों पर जिन्हें CSK रैना की जगह साइन कर सकती है।
बेहतरीन विकल्प हो सकता है बड़ौदा का ओपनर
बड़ौदा के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज आदित्य वाघमोड़े CSK के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 30 वर्षीय आदित्य ने 39 टी-20 मैचों में 34.62 की औसत के साथ 1,108 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 45.50 की औसत से 364 रन बनाए थे और पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
दो साल तक टीम का हिस्सा रहने वाला खिलाड़ी
दिल्ली के लिए खेलने वाले 28 वर्षीय ध्रुव शौरी को 2018 और 2019 में CSK ने अपने साथ रखा था। इस साल उन्हें टीम में नहीं रखा गया है, लेकिन एक बार फिर उनकी वापसी कराई जा सकती है। शौरी बेहतरीन फील्डर हैं और इसका नमूना उन्होंने पिछले सीजन सब्सीच्यूट फील्डर के तौर पर पेश किया था। बल्लेबाजी में भी वह कुछ अच्छी पारियां खेल सकते हैं।
CSK के लिए एक और अच्छे विकल्प हैं केदार
बड़ौदा के लिए ही खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केदार देवधर ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए IPL डेब्यू किया था। उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था और यही उनका आखिरी IPL मैच रह गया। 30 साल के केदार ने 68 टी-20 मैचों में 29.15 की औसत से 1,866 रन बनाए जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।
अनुभवी ऑलराउंडर हैं विहारी
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL खेल चुके हनुमा विहारी अनुभवी ऑलराउंडर हैं। विहारी ने अब तक खेले 24 IPL मैचों में 284 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट चिंता का विषय रहा है। कुल मिलाकर विहारी ने 74 टी-20 खेले हैं जिसमें उन्होंने 1,355 रन बनाने के साथ 22 विकेट भी लिए हैं। UAE की स्लो पिच पर विहारी CSK के लिए अहम हो सकते हैं।