IPL: CSK और SRH के बीच खेले गए चार सबसे रोमांचक मुकाबले
क्या है खबर?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दूसरी सबसे सफल टीम है।
शुरुआत से ही इस टीम में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों का डेरा रहा है और एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) एक ऐसी टीम है जो सुपरस्टार्स की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होने के बावजूद निरंतरता के साथ प्रदर्शन करती है।
एक नजर इन दो टीमों के बीच खेले पांच रोमांचक मुकाबलों पर।
#1
धोनी ने दिलाई अपनी टीम को रोमांचक जीत
2013 सीजन में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/6 का स्कोर बनाया था।
37/3 के स्कोर के बाद शिखर धवन (63*) और आशीष रेड्डी (36*) ने अपनी टीम को मजबूत टोटल तक पहुंचाया था।
स्कोर का पीछा करने उतरी CSK ने 17.2 ओवर्स में 130/4 का स्कोर बना लिया था।
कप्तान धोनी ने 37 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाकर अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिलाई थी।
#2
वार्नर और धवन ने दिलाई SRH को जीत
2014 सीजन के 50वें मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड हसी (50*) और धोनी (57*) की बदौलत 185/3 का स्कोर खड़ा किया था।
SRH के लिए डेविड वार्नर (90) और शिखर धवन (64*) ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर्स में 116 रनों की साझेदारी की थी।
वार्नर ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए थे।
दो गेंद शेष रहते SRH ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।
#3
CSK ने चार रन से जीता मैच
2018 सीजन में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना (54*) और अंबाती रायडू (79) की बदौलत 182/3 का स्कोर खड़ा किया था।
SRH ने 22 के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन केन विलियमसन (84) ने पारी को संभालने का काम किया।
युसुफ पठान ने 27 गेंदों में 45 और राशिद खान ने चार गेंदों में 17 रनों की तेज पारियां खेली, लेकिन CSK ने चार रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
#4
CSK ने जीता लो-स्कोरिंग मुकाबला
2014 सीजन के 17वें मुकाबले में SRH पहले बल्लेबाजी करते हुए 145/5 का स्कोर ही बना सकी थी।
आरोन फिंच (44) ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे।
स्कोर का पीछा करते हुए CSK के लिए ड्वेन स्मिथ (66) और ब्रेंडन मैकुलम (40) ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर्स में 85 रनों की साझेदारी की थी।
धोनी (13*) ने अपनी टीम को तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिलाई थी।