अफ्रीकी खिलाड़ी फिलेंडर ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, ये रहे उनके करियर के बेस्ट लम्हें
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया था।
सीरीज़ के अंतिम टेस्ट मुकाबले के समाप्त होने के साथ ही फिलेंडर का इंटरनेशनल करियर भी समाप्त हो गया।
लगभग 13 साल लंबे करियर में फिलेंडर ने कई यादगार लम्हें बनाए। एक नजर ऐसे ही कुछ लम्हों पर।
#1
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू
फिलेंडर ने अपने टेस्ट करियर का डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ नवंबर, 2011 को न्यूलैंड्स में खेला था और अपने पहले टेस्ट में ही मैन ऑफ द मैच रहे थे।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट लिए और कंगारू टीम को 284 के स्कोर पर समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 96 पर सिमटने के बाद फिलेंडर ने दूसरी पारी में केवल 15 रन देकर पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 47 के स्कोर पर समेटा।
#2
लॉर्ड्स में जिताया दक्षिण अफ्रीका को मुकाबला
16 अगस्त, 2012 को लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में फिलेंडर ने पहली पारी में आठवें नंबर पर 61 रनों की शानदार पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका ने 309 रन बनाए।
गेंदबाजी में फिलेंडर ने दो विकेट भी हासिल किए। दूसरी पारी में एक बार फिर फिलेंडर ने 35 रनों की जुझारू पारी खेली।
दूसरी पारी में केवल 30 रन देकर पांच विकेट हासिल करते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 51 रनों से मैच जिता दिया।
#3
न्यूजीलैंड को 45 के स्कोर पर समेटा
2 जनवरी, 2013 को फिलेंडर ने केवल सात रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके और न्यूजीलैंड को 45 के स्कोर पर समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 347 रन के स्कोर पर घोषित की। दूसरी पारी में एक बार फिर फिलेंडर ने दो विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड 275 रनों पर ऑलआउट हुई।
मुकाबले में सात विकेट लेने वाले फिलेंडर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#4
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेंका टेस्ट करियर का बेस्ट स्पेल
30 मार्च, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे।
वर्नोन फिलेंडर ने तीन विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 221 के स्कोर पर समेट दी।
दूसरी पारी में फिलेंडर ने तेज 33 रनों की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका ने 344 के स्कोर पर पारी घोषित की।
फिलेंडर ने दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 119 के स्कोर पर रोक दिया।
करियर
फिलेंडर के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
फिलेंडर ने 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और अपने करियर में खेले 64 टेस्ट में 224 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा आठ अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने टेस्ट में 1,779 रन भी बनाए।
2007 में ही लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले फिलेंडर केवल 30 वनडे और सात टी-20 ही खेल सके।
वनडे में उन्होंने 41 और टी-20 में चार विकेट हासिल किए। वनडे में उन्होंने 19 पारियों में 151 रन भी बनाए हैं।