टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल नहीं कर पाने वाले चार बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज
क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में ही खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है। पांच दिन के इस खेल में बल्लेबाज हों या गेंदबाज, उनकी दृढ़ता इसी में देखने को मिलती है। एक अच्छे बल्लेबाज को परिस्थिति के हिसाब से खेलना होता है और अपनी पारी को आगे बढ़ाना होता है। कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन कभी भी रैंकिग में नंबर वन नहीं बन पाए हैं।
भारत के सफलतम कप्तानों में से एक
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर जितनी सफलता हासिल की, उससे ज़्यादा ही उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में कीर्तिमान हासिल किए थे। अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन बनाए हैं। गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक, 1 दोहरा शतक और 35 अर्धशतक लगाए थे और उनका औसत 50 के ऊपर का था। हालांकि, गांगुली कभी नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज नहीं बन पाए।
वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में भारत के महान बल्लेबाजों में से एक और वेरी वेरी स्पेशल नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 8,781 रन बनाए थे। लक्ष्मण ने टेस्ट में 17 शतक, 2 दोहरे शतक और 56 अर्धशतक लगाए थे। अपने टेस्ट करियर में लक्ष्मण का औसत 50 के करीब का रहा, लेकिन वह कभी नंबर वन टेस्ट रैंकिग बल्लेबाज नहीं बन सके। टेस्ट में लक्ष्मण की करियर बेस्ट रैंकिग 6 रही।
बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर
1984 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर थे। उन्होंने 99 टेस्ट में 6,215 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 45 का था। टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक और 21 अर्धशतक लगाने वाले अजहरुद्दीन कभी भी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल नहीं कर सके। टेस्ट में अजहरुद्दीन की बेस्ट रैंकिंग 3 थी जो उन्होंने 1990 में हासिल की थी।
वर्तमान समय के टेस्ट टीम के उप-कप्तान
अजिंक्या रहाणे ने 2013 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। टेक्नीक के कुशल और परिस्थिति को समझने वाले रहाणे का अब तक का टेस्ट करियर अच्छा रहा है। 58 टेस्ट में रहाणे 3,759 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका औसत 42 से ऊपर का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके रहाणे अब तक टेस्ट में पहली रैंकिंग हासिल नहीं कर सके हैं।