
कोहली के साथ लंबे समय से खेलते चले आना सौभाग्य की बात- केन विलियमसन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन दोनों ने 2008 अंडर-19 विश्वकप में हिस्सा लिया था।
आज के समय में दोनों विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और अपने-अपने देशों के कप्तान हैं।
कोहली के साथ एक दशक से ज़्यादा की दोस्ती को याद करते हुए विलियमसन ने कहा है कि कोहली के साथ खेलकर वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।
बयान
एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका पाना सौभाग्य- विलियमसन
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर विलियमसन ने कहा कि वह काफी उम्र से ही कोहली के खेल को करीब से देखते आ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "हां, हम सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हमे एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। यह शानदार है कि हम काफी कम उम्र में ही मिले और मैं लगातार कोहली की प्रोग्रेस और उनके सफर को देखता आ रहा हूं।"
खेल पर राय
हम खेल को लेकर देते हैं अपनी राय- विलियमसन
कोहली की टीम ने 2008 अंडर-19 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था और उस टीम में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट तथा टिम साउथी जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।
विलियमसन ने कहा, "यह रोमांचक है कि हमें लंबे समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में हमने खेल को लेकर अपने मत जाहिर किए हैं। खेल को थोड़े अलग तरीके से खेलने के बावजूद कुछ चीजों पर हमारी राय समान रही है।"
स्टीव स्मिथ
हाल ही में स्मिथ ने भी की थी कोहली की सराहना
सोनी टेन के पिट स्टॉप शो के दौरान स्मिथ ने कहा था कि कोहली अदभुत खिलाड़ी हैं और वह कोहली की प्रशंसा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं कोहली के एक चीज का गुणगान करता हूं और वह है लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में स्कोर का पीछा करते समय उनकी बल्लेबाजी। वनडे में जीते हुए मैचों में आप उनकी औसत देखें तो आंकड़े असाधारण हैं।"
स्कोर का पीछा करते समय कोहली ने 96.21 की औसत से 5,388 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है कोहली, स्मिथ और विलियमसन का प्रदर्शन
73 टेस्ट में 62.84 की औसत और 26 शतकों की बदौलत 7,227 रन बनाने वाले स्मिथ सबसे तेज 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली वर्तमान समय के बल्लेबाजों में सबसे ज़्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
विलियमसन ने 80 टेस्ट में 51 की औसत से 6,476 और 151 वनडे में 47.49 की औसत से 6,174 रन बनाए हैं।
तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं।