फोर्टनाइट इन पांच चीजों में है PUBG से बेहतर
बैटल रॉयल गेम्स को पसंद करने वालों के लिए केवल एक ही सवाल पैदा होता है कि वे फोर्टनाइट को पसंद करते हैं या फिर PUBG को। हालांकि, दोनों गेमों को पसंद करने वाले ग्रुप अपने-अपने गेम को बढ़िया साबित करने के लिए कभी न खत्म होने वाली बहस कर सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं वह पांच कारण जो बताते हैं कि इन पांच चीजों में फोर्टनाइट ने PUBG से बेहतर काम किया है।
फ्री में खेला जा सकता है: बैटल रॉयल की ज़्यादा पहुंच है
फोर्टनाइट फ्री में खेला जा सकता है, लेकिन PUBG के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। भले ही दोनों गेम्स में गेम के अंदर खरीददारी करने का फीचर है, लेकिन फोर्टनाइट का प्रारंभिक फ्री फीचर लोगों को अपनी ओर खींचता है। गेम तक ज़्यादा पहुंच होने के कारण फोर्टनाइट के पास PUBG की अपेक्षा बड़ी फैन कम्यूनिटी है। PUBG के मोबाइल वर्जन को फ्री बनाकर शायद PUBG कार्पोरेशन ने फोर्टनाइट को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है।
कंटेंट से लोगों को वापस आने पर मजबूर करते हैं
हम हमेशा कहते हैं कि फोर्टनाइट को नए और उत्सुकता भरे कंटेंट के लिए जाना जाता है और ऐसा कहने के पीछे हमारे पास कारण भी है। Epic ने अपने गेमर बेस को बैटल रॉयल में बांधे रखने के लिए स्टोरी का सहारा लेकर शानदार एफर्ट लगाया है। गेम के डेवलेपर्स अपने गेमर्स तक अपडेट्स को कम्यूनिकेट करने के लिए बिल्कुल क्लियर हैं। Epic के पास हर सीजन के लिए एक स्टोरी होती है जिससे लोग वापस आते हैं।
एनिमेशन से अनुभव और भी शानदार होता है
बैटल रॉयल गेमिंग का एक जॉनर है और गेमिंग को हमेशा मजेदार अनुभव होना चाहिए। भले ही PUBG की वास्तविकता फायर फाइट को शानदार बनाती है, लेकिन फोर्टनाइट खास करके कार्टून जैसी चीजों पर ध्यान देती है। ऐसा करने से फोर्टनाइट से लोगों का जुड़ाव होता है। इसके अलावा कॉमिकल कपड़ों को जोड़ने और करैक्टर्स के लिए ग्लिडर्स का उपयोग करने के बाद बैटल रॉयल का अनुभव सबके लिए हल्का और उपयोगी हो जाता है।
विनाशकारी वातावरण गेमप्ले को अधिक रोचक बनाता है
फोर्टनाइट ने विध्वंसकारी ढांचों को जोड़कर बैटल रॉयल जॉनर को नई ऊंचाई प्रदान की है। इससे कैंपिंग और घात लगाकर हमला करने वालों को ज़्यादा मजा मिलता है। हालांकि, दुश्मन को इससे लाभ पहुंच सकता है और वह दीवारों का सहारा लेकर आपको गोली मार सकता है। भले ही PUBG को आम तौर पर शानदार गेमिंग अनुभव वाला गेम माना जाता हो, लेकिन इस फीचर से फोर्टनाइट को लाभ मिलता है।
संरचनाओं का निर्माण: बैटल रॉयल के लिए एक नया पहलू
संरचनाओं का निर्माण फोर्टनाइट को अलग आयाम पर ले जा रहा है। भले ही इस फीचर ने व्यक्तिगत रूप से काफी लोगों को प्रभावित न किया हो, लेकिन यह संरचनाएं गेमर्स को शानदार लाभ देती हैं। उन्हें डिफेंसिव किला बनाने की भी छूट मिलती है, जिससे बैटल रॉयल मुकाबले रोचक बन जाते हैं। संरचना बनाने कि लिए गेमर को गेमप्ले के दौरान उसका सामान इकट्ठा करना होगा। इस फीचर से लूटिंग प्रोसेस PUBG की अपेक्षा और शानदार बन जाता है।