कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट ओपनर, खुद दी जानकारी
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है और प्रोफेशनल खिलाड़ी भी इससे नहीं बच पा रहे हैं। पिछले महीने ही पाकिस्तान के एक पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर की कोरोना के कारण मौत हुई थी। अब पाकिस्तान के लिए एक समय फेवरिट ओपनर रहने वाले तौफीक उमर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उमर ने यह जानकारी खुद साझा की है कि उन्हें बीते रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बीती रात मुझे पाया गया कोरोना पॉजिटिव
उमर ने Geo न्यूज से कहा, "थोड़ा बीमार होने के बाद मुझे बीती रात कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मेरे लक्षण बहुत ज़्यादा गंभीर नहीं थे। मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। आप मेरे जल्द ठीक होने की दुआ करें।"
पिछले महीने हुई थी पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौत
13 अप्रैल को पूर्व पाकिस्तानी फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज की पेशावर में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। सात अप्रैल को ही उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और यह पाकिस्तान में किसी प्रोफेशनल क्रिकेटर का इस वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला था। 50 वर्षीय पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1988 में अपना डेब्यू किया था। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने पेशावर के लिए 15 फर्स्ट-क्लास मैचों में 616 रन बनाए हैं।
कोरोना पॉजिटिव होने वाले पहले क्रिकेटर बने थे माजिद हक
37 वर्षीय स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ-स्पिनर माजिद हक कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उन्होंने 20 मार्च को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। 25 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर सोलो न्क्वेनी को पिछले साल GBS हुआ और फिर टीबी हुआ, लिवर और किडनी फेल हो गए फिर आठ मई को वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 2012 में दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले न्क्वेनी ईस्टर्न के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
तौफीक ने पाकिस्तान के लिए खेले हैं 44 टेस्ट
2001 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तौफीक उमर ने पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट में 2,963 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 वनडे में 504 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने सात शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। 2006 से 2010 तक टीम से बाहर रहने वाले 38 वर्षीय तौफीक ने 2014 में पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच खेला था।
पाकिस्तान और विश्व में यह है कोरोना के हालात
पाकिस्तान में कोरोना के 54,601 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 1,133 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे विश्व में 54 लाख से ज़्यादा मामले आ चुके हैं और लगभग साढ़े तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है।