नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मल्ला ने 9 साल लंबे करियर में 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 7 अर्धशतकों की मदद से 876 रन बनाए। 75 रन इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से 883 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
मल्ला ने ट्वीट के जरिए किया ऐलान
मल्ला ने ट्वीट किया, "भारी लेकिन बेहद आभारी दिल से मुझे लगता है कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय है। यह पवित्र खेल, जो मेरे अस्तित्व का सार रहा है। स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक, मुझे इसने जीवन के बारे में अमूल्य सबक सिखाया है। मैदान पर हर कदम के साथ मुझे यह महसूस हुआ अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितने गौरव की बात है।"