Page Loader
नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने लिया संन्यास (तस्वीर: ट्विटर/@gyanu_gm11)

नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

Aug 04, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 2014 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मल्ला ने 9 साल लंबे करियर में 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 7 अर्धशतकों की मदद से 876 रन बनाए। 75 रन इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से 883 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

बयान

मल्ला ने ट्वीट के जरिए किया ऐलान

मल्ला ने ट्वीट किया, "भारी लेकिन बेहद आभारी दिल से मुझे लगता है कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय है। यह पवित्र खेल, जो मेरे अस्तित्व का सार रहा है। स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक, मुझे इसने जीवन के बारे में अमूल्य सबक सिखाया है। मैदान पर हर कदम के साथ मुझे यह महसूस हुआ अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितने गौरव की बात है।"

ट्विटर पोस्ट

मल्ला का ट्वीट