IPL सट्टेबाज़ी मामले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे समेत 19 गिरफ्तार
इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाज़ी के मामले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे को गिरफ्तार किया गया है। वडोदरा क्राइम ब्रांच ने तुषार अरोठे समेत कुल 19 लोगों को एक कैफे से गिरफ्तार किया है। इससे पहले 16 लोगों को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में सट्टेबाजी में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। वडोदरा पुलिस ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी।
तुषार अरोठे और उनके 2 पार्टनर हुए गिरफतार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और पूर्व-रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी तुषार अरोठे और उनके दो साथी हेमांग पटेल और निश्चल मीठा को क्राइम ब्रांच ने अरोठे के अलकापुरी स्थित कैफे से गिरफतार किया। क्राइम ब्रांच ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हेमांग पटेल सोमवार रात दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में सट्टा लगा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तुषार अरोठे और उनके दोनों साथी हेमांग पटेल और निश्चल मीठा को गिरफतार किया।
घटनास्थल पर मौजूद थे तुषार अरोठे- डीसीपी क्राइम ब्रांच
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में डीसीपी क्राइम ब्रांच जेएस जडेजा ने कहा, "हमने उनके मोबाइल फोन की जाँच की और पाया कि हेमांग सहित 19 लोग तीन अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन से सट्टा लगा रहे थे।" उन्होंने आगे बताया, "हेमांग, जो कैफे में साझीदारों में से एक है, उनके मोबाइल में बेटिंग ऐप था और वह IPL मैच पर सट्टा लगा रहा था। साथ ही घटनास्थल पर तुषार अरोठे भी मौजूद थे।"
जानिए कौन हैं तुषार अरोठे
तुषार अरोठे वडोदरा के लिए 100 से ज़्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे। 1985 से 2004 के बीच अरोठे ने वडोदरा के लिए 114 प्रथम श्रेणी मैच और 51 लिस्ट ए मैच खेले हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2003-04 में अरोठे वडोदरा क्रिकेट टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए थे। इसके बाद उन्होंने कई राज्यों की टीमों में बतौर कोच काम किया। 2013 से 2014 के बीच अरोठे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच भी रहे हैं।
इस खबर को शेयर करें