
प्रवीण आमरे ने भारत के बल्लेबाज़ी कोच के लिए किया आवेदन, जानें आवेदकों की पूरी सूची
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ की तलाश जारी है। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ प्रवीण आमरे ने बल्लेबाज़ी कोच के लिए आवेदन किया है।
हालांकि, भारतीय टीम में इस वक्त कोच पद को लेकर स्थिति साफ नहीं हैं। क्योंकि जहां एक तरफ प्रशासकों की समिति ने मुख्य कोच और सपोर्टिग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं। वहीं दूसरी तरफ BCCI के कई अधिकारी चाहते हैं, मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने पद पर बने रहें।
बल्लेबाज़ी कोच
प्रवीण आमरे ने किया बल्लेबाज़ी कोच के लिए आवेदन
USA क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ कोच के लिए आवेदन किया है।
आमरे इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच भी रह चुके हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाज़ी और सहायक कोच संजय बांगड़ की वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम से छुट्टी हो सकती है। ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए आमरे ने दिलचस्पी दिखाई है।
जानकारी
इससे पहले जोंटी रोड्स ने किया था फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन
हाल ही में अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया था। रोड्स भारतीय टीम के मौजूदा फील्डिंग कोच आर श्रीधर को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
मुख्य कोच
रॉबिन सिंह ने किया मुख्य कोच के लिए आवेदन
बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन किया था।
इसके साथ ही आवेदन के बाद रॉबिन ने मौजूदा कोच रवि शास्त्री की आलोचना भी की थी।
वहीं इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पू्र्व हेड कोच माइक हेसन भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं।
कोच
इन दिग्गजों ने भी जताई है भारतीय टीम के कोच बनने की इच्छा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ महेला जयावर्धने, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और भारत को 2011 विश्व कप जिताने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के कोच पद के लिए अप्लाई करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी खबरें हैं कि रवि शास्त्री मुख्य कोच के पद पर बने रह सकते हैं, लेकिन बल्लेबाज़ी, गेंदबा़जी और फील्डिंग कोच में बदलाव हो सकता है।
तदर्थ समिति
तदर्थ समिति को करना है भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच का चयन
खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम अगले कोच का चयन प्रशासकों की समिति (CoA) द्वारा चुनी गई कपिल देव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति को करना है।
CoA की तदर्थ समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं।
कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की समिति ने ही पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का चयन किया था।
हालांकि, इस बार नए कोच के चयन में कोहली की कोई भूमिका नहीं होगी।
रिपोर्ट
30 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे के बाद समाप्त हो रहा है।
इसीलिए प्रशासकों की समिति ने हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसकी अंतिम तारीख 30 जुलाई है।
लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने मन बना लिया है कि वह विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी को अभी नहीं तोड़ेगा। लेकिन नए सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती ज़रूर हो सकती है।