
हांगकांग के पूर्व कप्तान अंशुमन रथ अब ओडिशा से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे
क्या है खबर?
हांगकांग की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके अंशुमन रथ जल्द ही भारत के घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
हांगकांग की कप्तानी कर चुके रथ अब 2021-22 सीजन में ओडिशा की ओर से खेलेंगे। इसके लिए उन्होंने अपना कूलिंग पीरियड पूरा कर लिया है।
बता दें रथ के पास भारत का पासपोर्ट भी है और उनके माता-पिता ओडिशा से संबंध रखते हैं।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
मैं ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं- रथ
इस बारे में अंशुमान रथ ने कहा, "ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) ने अच्छा स्वागत किया है और खिलाड़ी बहुत मिलनसार हैं। मैं इस साल ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर खेलना चाहता हूँ। मुझे लगता है हांगकांग में खेलते हुए मैं अपने कंफर्ट में था। मुझे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलना पसंद है और इसके लिए भारत से बेहतर जगह नहीं हो सकती।"
अर्धशतकीय पारी
भारत के खिलाफ वनडे में अर्धशतक लगा चुके हैं रथ
दुबई में खेले गए एशिया कप (2018) के मुकाबले में रथ भारत के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं।
उस मुकाबले में रथ ने 285 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 97 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए थे।
उस मैच में हांगकांग की कप्तानी कर रहे रथ ने पहले विकेट के लिए निजाखत खान के साथ 174 रन भी जोड़े थे। हालांकि, उनकी टीम लक्ष्य से चूक गई थी।
आंकड़े
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज रथ ने 51.75 की औसत से 18 मैचों में 828 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और साथ अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रथ ने 18.88 की औसत से 321 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच 44 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
दूसरी तरफ वनडे में गेंदबाजी में उन्होंने 14 और टी-20 में पांच विकेट लिए हैं।
जानकारी
रथ ने कूलिंग पीरियड को पूरा किया है
23 वर्षीय रथ ने एक साल के अनिवार्य कूलिंग पीरियड को पूरा कर लिया है और नियमों के तहत वह अब भारत की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए योग्य हो गए हैं।
वर्तमान में वह भुवनेश्वर में उड़ीसा की इंटर-डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने इस साल के भारत के घरेलू सीजन में खेलने के लिए NOC और अन्य औपचारिकताओं को भी पूरा किया है।