इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का निधन, जानिए कैसा रहा करियर
इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 साल की उम्र में बीते बुधवार को निधन हो गया। 1971 से लेकर 1984 तक चले 13 साल लंबे करियर में बॉब ने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मुकाबले खेले थे। वह अपने लंबे रन-अप के लिए मशहूर थे। स्काई नेटवर्क के लिए बॉब कमेंट्री भी करते थे। उनके परिवार ने बताया कि उनका देहांत लंबी बीमारी के बाद हुआ है।
'हम अपने प्यार बॉब को खोकर दुखी हैं'
स्टेटमेंट के मुताबिक, "हम अपने प्यार बॉब को खोकर दुखी हैं तो एक शानदार पति, पिता, भाई और दादा थे। वह अपने जानने वाले हर व्यक्ति पर प्रभाव डालते थे और हम उन्हें बुरी तरह मिस करने वाले हैं।"
टेस्ट क्रिकेट के शानदार गेंदबाज थे विलिस
विलिस एक शानदार तेज गेंदबाज थे और उन्होंने अपने करियर में खेले 90 मैचों में 325 विकेट झटके थे। 1981 एशेज के दौरान उन्होंने हेडिंग्ले में 43 रन देकर आठ विकेट झटके थे और वह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन था। उन्होंने 18 टेस्ट और 29 वनडे मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी और फिर 1984 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
विलिस ने लिए थे 899 फर्स्ट-क्लास विकेट
विलिस ने अपने प्रोफेशनल करियर के शुरुआती दो साल सरे में बिताए थे और फिर उन्होंने अगले 12 साल वारविकशायर के लिए खेला था। उन्होंने 308 फर्स्ट-क्लास मैचों में 24.99 की औसत के साथ 899 विकेट चटकाए थे। महान तेज गेंदबाज ने 64 वनडे मैच भी खेले थे जिनमें उन्होंने 80 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 293 लिस्ट-ए मैचों में भी 491 विकेट चटकाए थे।
अपनी पीढ़ी के महान गेंदबाजों में से एक थे विलिस
1971 एशेज के दौरान विलिस ने 21 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 1975 में दोनों घुटनों की सर्जरी होने के बावजूद उन्होंने खुद को अपनी पीढ़ी के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बनाया। उन्होंने सर्जरी के बाद भी नौ साल तक क्रिकेट खेला और शानदार आंकड़ों के साथ करियर की समाप्ति की। विलिस के करियर का सबसे बेहतरीन समय 1981 एशेज में आया जब उन्होंने सीरीज़ में कुल 29 विकेट अपने नाम किए।
कैसा रहा विलिस का कमेंट्री करियर
अपने क्रिकेटिंग करियर की समाप्ति के बाद उन्होंने अपने अन्य दोस्तों की तरह ही कमेंट्री का रुख किया। उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी इयान बॉथम के साथ स्काई नेटवर्क पर पार्टनरशिप की। 2006 में उन्होंने लाइव कमेंट्री छोड़ दी और फिर स्काई स्पोर्ट्स के प्रोग्रामों के लिए पंडित के रूप में काम करने लगे। विलिस हमेशा वही बोला जो उन्होंने महसूस किया और कई वर्तमान खिलाड़ियों की आलोचना भी की।
क्रिकेट ने खोया एक प्रिय दोस्त- ECB
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में विलिस को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टेटमेंट के मुताबिक, "इंग्लिश क्रिकेट के लेजेंड बॉब विलिस को ECB 70 साल की उम्र में अलविदा कहते हुए काफी दुख महसूस कर रही है।" स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "उन्होंने खेल के लिए जो कुछ भी किया है हम उसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं। ECB का हर व्यक्ति उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। क्रिकेट ने एक प्रिय दोस्त खो दिया है।"