आरोन फिंच ने किया बिग बैश लीग से संन्यास का ऐलान, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने बिग बैश लीग (BBL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ मौजूदा सीजन के अंत में वह लीग से संन्यास के साथ ही अपने टी-20 करियर का अंत कर सकते हैं। हालांकि, गुरुवार को की गई घोषणा सिर्फ BBL से संबंधित है। वह लीजेंड्स टूर्नामेंट में फिर भी खेलते नजर आ सकते हैं। फिंच ने एक इंटरव्यू में संकेत दिए कि यह उनका अंतिम BBL सीजन होगा।
फिंच ने क्या दिया बयान?
चैनल 7 से बातचीत में फिंच ने कहा, "कुछ वास्तविक गिरावटें आई, लेकिन बहुत ऊंचाइयां भी हैं। मुझे यात्रा का हर हिस्सा पसंद आया है। किसी भी क्षण की तुलना BBL खिताब जीतने से नहीं की जा सकती। मेरे लिए वह बहुत खास था और कुछ ऐसा था जो मुझे याद रहेगा। मुझे अपने पूरे करियर के दौरान एक क्लब में खेलने पर वास्तव में गर्व है। उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।"
BBL में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
फिंच ने टी-20 क्रिकेट में 33.70 की औसत और 138.21 की स्ट्राइक रेट से 11,458 रन बनाए। वह इस प्रारूप में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। BBL में वह क्रिस लिन के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 106 मैच में 34.85 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट से 3,311 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 111 रन है।