इन बड़े कारणों की वजह से भारत को पहले टी-20 में करना पड़ा हार का सामना
पहले टी-20 में हार के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत की। बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही अपने फैसलों की वजह से एक बार फिर कप्तान कोहली को क्रिकेट पंडितों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते है वो कारण जिनकी वजह से मैच से पहले जीत की दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम जीता हुआ मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया 17 ओवर 158/4, भारत 17 ओवर 169/7
बारिश से बाधित पहले टी-20 में भारत के हार की सबसे बड़ी वजह डकवर्थ लुईस नियम को माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 16.1 ओवर में 153 रन बनाएं थे, तभी अचानक ज़ोरदार बारिश शुरू हो गई और अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम को लागू कर मैच को 17-17 ओवर का कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 158 रन बनाएं, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम की वजह से 15 रन बढ़ाकर उनका स्कोर 173 कर दिया गया।
कप्तान कोहली की खराब कप्तानी
पहले टी-20 में भारत की हार के बाद एक बार फिर कप्तान कोहली के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। कोहली ने मैच के दौरान कई गलत फैसले लिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैक्सवेल जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब विराट ने बुमराह को गेंदबाज़ी न देकर, महंगे साबित हो रहे क्रुणाल को ही गेंदबाज़ी में लगाए रखा। बुमराह 33 गेंदों में 5 बार मैक्सवेल को आउट कर चुके हैं।
टीम का चयन
टीम चयन को लेकर अक्सर आलोचना झेलने वाले कोहली को पहले टी-20 में हार के बाद एक बार फिर क्रिकेट पंडितों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। टी-20 में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल को अंतिम ग्यारह में जगह न देकर, क्रुणाल को टीम में शामिल करना भारतीय टीम पर भारी पड़ा। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 55 रन दिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा मैन ऑफ द मैच रहे।
आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या का दो रन लेना
भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों की ज़रूरत थी। क्रीज़ पर क्रुणाल और कार्तिक मौजूद थे। कार्तिक 12 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे थे और क्रुणाल ने अभी तक खाता नहीं खोला था। स्ट्राइक पर क्रुणाल थे। क्रुणाल ने पहली गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली गेंद पर क्रुणाल कोई रन नहीं बना पाए। इसके बाद तीसरी गेंद पर क्रुणाल आउट हो गए, जिससे भारत 4 रन से पहला टी-20 मैच हार गया।
कोहली का ये फैसला भी भारतीय टीम पर पड़ा भारी
भारत की हार की बड़ी वजह कोहली का 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करना भी रहा। 35 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कोहली ने 3 नंबर पर आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राहुल को भेज दिया। जिसको लेकर कोहली की आलोचना हो रही है।