बैलन डे ऑर: 1956 के बाद से इस साल पहली बार नहीं दिया जाएगा अवार्ड
इस साल कोरोना वायरस के कारण फुटबॉल सीजन प्रभावित हुआ और इसी कारण हर साल दिया जाने वाले प्रतिष्ठित बैलन डे ऑर अवार्ड इस साल नहीं दिया जाएगा। फ्रांस फुटबॉल मैग्जीन द्वारा 1956 से दिए जा रहे इस अवार्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि इसे नहीं दिया जाएगा। 2018 में पहली बार महिला कैटेगिरी भी शुरु हुई थी, लेकिन इस साल उसे भी नहीं दिया जाएगा।
यह साल काफी अजीब, साधारण नहीं कह सकते- फ्रांस फुटबॉल एडिटर
फ्रांस फुटबॉल के एडिटर पास्कल फेर्रे ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ टेलीफोन पर बात करते हुए कहा कि यह साल इतना अजीब है कि हमें इसे साधारण नहीं मानना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "ऐसा कहिए कि हमने निर्णय लेने के लिए दो महीने पहले ही बात शुरु कर दी थी। यह ऐसा निर्णय नहीं है जिसे हम हल्के में ले रहे है, लेकिन स्वीकार करना था कि इसे सही तरीके से नहीं दिया जा सकता था।"
महामारी के कारण नियमों में आए बदलावों ने अवार्ड पर डाला प्रभाव
फेर्रे ने यह भी कहा कि महामारी के दौरान फुटबॉल के नियमों में आए बदलावों ने भी अवार्ड पर प्रभाव डाला है। कोरोना के कारण लगे ब्रेक के बाद फुटबॉल की वापसी पर सभी लीग्स के मैच खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। इंग्लैंड की प्रीमियर लीग में सीजन के बाकी मैचों के लिए पांच सब्सीच्यूट उतारने की अनुमति दी गई थी। इस साल के लिए यूरोपियन चैंपियनशिप और कोपा अमेरिका को भी स्थगित कर दिया गया है।
ड्रीम टीम की घोषणा करेगी फ्रांस फुटबॉल
इस साल बैलन डे ऑर नहीं दे पाने वाली संस्था फ्रांस फुटबॉल 'ड्रीम टीम' की घोषणा करेगी मैग्जीन की जूरी में शामिल 180 लोग हर पोजीशन के लिए मौजूद पांच खिलाड़ियों में से अपना बेस्ट चुनकर टीम बनाएंगे। बैलन डे ऑर का चुनाव करने वाली जूरी के सदस्य 11 खिलाड़ियों की बेस्ट टीम बनाएंगे और सबसे ज़्यादा वोट पाने वाली इलेवन को फाइनल टीम माना जाएगा। हर साल बैलन डे ऑर सेरेमनी में चार अवार्ड दिए जाते हैं।
फ्रांस फुटबॉल देती है ये चार अवार्ड्स
साल के बेस्ट मेल और फीमेल फुटबॉलर को बैलन डे ऑर अवार्ड दिया जाता है। इसके अलावा बेस्ट अंडर-21 प्लेयर को कोपा ट्रॉफी और बेस्ट गोलकीपर को लेव यासिन अवार्ड दिया जाता है।
मेसी ने जीते हैं सबसे ज़्यादा छह बैलन डे ऑर
2019 में अर्जेंटीनी लेजेंड लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डे ऑर अवार्ड अपने नाम किया था। पुर्तगाल सुपरस्टार और मेसी के प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच बार इस अवार्ड को अपने नाम किया है। इस साल भी ये जोड़ी इस प्रतिष्ठित अवार्ड को जीतने की रेस में शामिल रहती। 2018 में लूकी मॉड्रिचने अवार्ड जीतकर एक दशक तक चले मेसी-रोनाल्डो के राज को खत्म किया था।