फ्लोरिडा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के आंकड़ों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तीसरे टी-20 मुकाबले में हराकर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अभी भी जीतने की उम्मीद बरकार रखी है। पहले 2 टी-20 में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी। दोनों टीमें अब आखिरी 2 मुकाबले फ्लोरिडा में खेलने वाली हैं। ये मैच 12 और 13 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऐसे में आइए इस स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े कैसे रहे हैं जान लेते हैं।
वेस्टइंडीज अगस्त 2016 के बाद फ्लोरिडा में एक भी मैच नहीं जीता
मेजबान वेस्टइंडीज का टी-20 क्रिकेट में फ्लोरिडा में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं और 6 मैच में उन्हें हार मिली है। केवल 3 मैच वह जीत पाए हैं। 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। कैरेबियाई टीम अगस्त 2016 के बाद से यहां अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं जीत पाई है। उन्होंने यहां अपने पिछले 6 टी-20 मैच में हार का सामना किया है।
भारत ने यहां अपने पिछले 4 टी-20 मैच जीते
भारतीय क्रिकेट टीम का टी-20 मैचों में फ्लोरिडा में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने यहां 6 मैच खेले हैं और उन्हें 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। टीम को सिर्फ 1 मैच में हार मिली है और भारत का 1 टी-20 मुकाबला रद्द हुआ है। भारतीय टीम ने यहां अपने पिछले 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ये मुकाबले साल 2019 और साल 2022 में खेले गए थे।
फ्लोरिडा में तीन बार 200 से ज्यादा रन बने
फ्लोरिडा क्रिकेट स्टेडियम अपने बड़े-बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है। यहां टी-20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा का स्कोर 3 बार बन चुका है। उनमें से 2 बार यह स्कोर साल 2016 के दौरान एक ही मैच में आया था, जब वेस्टइंडीज ने भारत को केवल 1 रन से हरा दिया था। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 245/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 244 रन बना दिए थे।
रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा के नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने यहां 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153.12 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। हालांकि, वह अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स 182 रन (स्ट्राइक रेट: 152.94) के साथ रोहित के बाद दूसरे स्थान पर हैं। केएल राहुल और एविन लुईस ने यहां शतकीय पारी खेली हैं। दोनों का शतक एक ही मैच के दौरान साल 2016 में आया था।
रवि बिश्नोई ने भारत के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
रवि बिश्नोई का प्रदर्शन यहां कमाल का रहा है। वह टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 2 टी-20 मैचों में 7.16 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। बिश्नोई के टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैदान पर आया था। उन्होंने साल 2022 में 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज के लिए सुनील नरेन ने यहां सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं।