
प्रीमियर लीग: जारी हुआ 2019-20 सीजन का शेड्यूल, जानें पहले गेमवीक के मैच
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीग प्रीमियर लीग के 2019-20 सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
पिछले दो सीजन से लगातार मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
पिछले सीजन में लिवरपूल ने उन्हें काफी कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन अंत में पेप गार्डियोला की टीम ने बाजी मारी थी।
जानें, कैसा है इस सीजन का शेड्यूल, पहले दिन के मैच और पहले बड़े मुकाबले के बारे में।
लिवरपूल
लिवरपूल खेलेगी 2019-20 सीजन का पहला मुकाबला
2019-20 सीजन का पहला मुकाबला 10 अगस्त, 2019 को खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुकाबला लिवरपूल और नॉर्विच के बीच खेला जाएगा।
नॉर्विच 2018-19 EFL चैंपियनशिप टाइटल जीतकर इसी सीजन प्रीमियर लीग में पहुंची है जबकि लिवरपूल पिछले सीजन प्रीमियर लीग में दूसरे नंबर पर रही थी।
डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी अपना पहला मुकाबला सीजन के पहले दिन वेस्ट हाम के खिलाफ खेलेगी।
मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम चेल्सी
11 अगस्त को खेला जाएगा सीजन का पहला धमाकेदार मुकाबला
प्रीमियर लीग के इस सीजन के पहले गेमवीक का पहले ब्लॉकबस्टर मुकाबला 11 अगस्त को खेला जाएगा।
मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने घर ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 अगस्त, 2019 को चेल्सी की मेजबानी करेगी।
यह पहले गेमवीक का सबसे बड़ा मुकाबला होगा जिसमें दोनों ही टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी।
इसी दिन आर्सनल भी अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आर्सनल का मुकाबला न्यूकासल से होगा।
मुकाबले
पहले गेमवीक के अन्य मुकाबले
सीजन के पहले दिन एवर्टन का मुकाबला क्रिस्टल पैलेस से होगा तो वहीं बोर्नमथ का सामना शेफील्ड यूनाइटेड से होगा।
लिस्टर सिटी का मुकाबला वूल्व्स से तो वहीं साउथहैम्प्टन का मुकाबला बर्नली से होगा।
ब्राइटन का मुकाबला वटफोर्ड से होगा तो वहीं स्पर्स के सामने एस्टन विला की चुनौती होगी।
मैनचेस्टर सिटी
पिछले सीजन लगातर दूसरी बार सिटी बनी थी चैंपियन
पिछले सीजन अपना खिताब बचाने उतरी सिटी ने 38 में से 32 मुकाबले जीते थे और 98 अंक हासिल करके चैंपियन बने थे।
हालांकि, पिछले सीजन सिटी को लिवरपूल से काफी कड़ी टक्कर मिली थी। लिवरपूल ने 38 में से 30 मुकाबले जीते थे और उनके पास 97 अंक थे।
38 मैचों से 72 अंक हासिल करके चेल्सी चौथे स्थान पर रही थी तो वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड छठे स्थान पर रही थी।