प्रो कबड्डी लीग: इन 5 सबसे युवा सुपरस्टार्स पर होंगी सातवें सीजन में सबकी निगाहें
वैसे तो कबड्डी चुस्ती और फुर्ती के साथ ही ताकत का खेल है, लेकिन प्रो कबड्डी में सफल होने के लिए और भी चीजें चाहिए। प्रो कबड्डी में खिलाड़ी को दिमाग भी काफी चलाना पड़ता है और खेल को समझना होता है। कुछ युवा खिलाड़ी हर साल अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं। लीग में कुछ खिलाड़ी हैं जो कम उम्र से लगातार प्रभावित करते आ रहे हैं। सातवें सीजन के लिए इन 5 सबसे युवा खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें।
2000 में पैदा होने के बाद प्रो कबड्डी में खेलने वाले पहले खिलाड़ी
पिछले सीजन दबंग दिल्ली के लिए खेलने वाले रेडर नवीन कुमार पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सन 2000 में जन्म लेने के बाद प्रो कबड्डी में हिस्सा लिया। 18 वर्ष की उम्र में प्रो कबड्डी का छठा सीजन खेलने वाले नवीन लीग के सबसे युवा खिलाड़ी थे और उनका पहला सीजन बेहद शानदार गुजरा था। नवीन ने 22 मैचों में 177 अंक हासिल किए थे और इस सीजन वह नीलामी में बिकने के लिए तैयार हैं।
अपने दूसरे सीजन में ही इतिहास बनाने वाले खिलाड़ी
नितेश ने प्रो कबड्डी के पांचवें सीजन में अपना डेब्यू किया था और 47 प्वाइंट हासिल करके उन्होंने दिखा दिया था कि वह भविष्य के सुपरस्टार हैं। पिछले सीजन 21 वर्षीय नितेश ने एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट हासिल करके प्रो कबड्डी में इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। सातवें सीजन की शुरुआत के बाद नितेश अपना 22वां जन्मदिन मनाएंगे और उम्मीद करेंगे कि इस सीजन भी वह शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहें।
प्रो कबड्डी के सबसे खतरनाक रेडर
प्रदीप नरवाल के नाम एक मुकाबले में सबसे ज़्यादा 34 प्वाइंट, एक सीजन में सबसे ज़्यादा 369 और एक रेड में सबसे ज़्यादा आठ प्वाइंट लेने का रिकार्ड दर्ज है। मजे की बात यह है कि प्रदीप ने यह सब रिकॉर्ड 21 साल की उम्र से पहले ही बना दिया था। पिछले सीजन 200 से ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले प्रदीप 22 साल के हो चुके हैं। उनके नाम प्रो कबड्डी में कुल 865 प्वाइंट हैं।
शानदार आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी
विशाल भारद्वाज प्रो कबड्डी के चौथे सीजन से ही तेलुगु टाइटंस के साथ बने हुए हैं। पांचवें सीजन में उन्होंने 77 प्वाइंट हासिल किए थे। 21 साल की उम्र तक प्रो कबड्डी के तीन सीजन खेल चुके विशाल पिछले सीजन टाइटंस के कप्तान भी थे। इस साल की नीलामी से पहले विशाल 22 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और सातवें सीजन में भी वह काफी युवा खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे।
पिछले सीजन हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
विकास कंडोला ने 19 साल की उम्र तक दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के लिए प्रो कबड्डी खेल लिया था। हालांकि, 20 साल का होने पर उनकी किस्मत चमकी और छठे सीजन के लिए हरियाणा ने उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में लिया। विकास ने 22 मैचों में 177 प्वाइंट हासिल करके दिखा दिया कि उनमें कितनी काबिलियत है। 21वें जन्मदिन के बाद देखना है विकास सातवें सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।