पांच युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे मचा सकते हैं सनसनी
विश्व क्रिकेट में भारत की पहचान उसके बल्लेबाज़ों से होती है और हो भी क्यों ना, भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक महान बल्लेबाज़ आ चुके हैं। लेकिन बल्लेबाज़ों की खदान कहे जाने वाले इस देश में कुछ ऐसे गेंदबाज़ भी पैदा हुए, जिनके नाम से ही बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों के पसीने छूट जाते हैं। आज हम आपको भारत के ऐसे ही कुछ युवा गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सनसनी मचा सकते हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम को यूथ एशिया कप जिताने वाले आकाश सिंह
जवागल श्रीनाथ, ज़हीर खान और जसप्रीत बुमराह भारत के वो नाम हैं, जिन्होंने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपना मुरीद बनाया है। लेकिन जल्द ही इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है और वो नाम है आकाश सिंह। 17 वर्षीय आकाश अंडर-19 एशिया कप में अपने हुनर का परचम लहरा चुके हैं। लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ आकाश ने अंडर-19 एशिया कप में 11 विकेट लेकर भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले आवेश खान अपनी स्पीड और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। आवेश अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कम समय में ही घरेलू क्रिकेट का एक जाना-माना चेहरा बन गए हैं। आवेश की खासियत है कि वह लगातार 145kmph की स्पीड से गेंद को स्विंग करा सकते हैं। आवेश के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 20 मैचों में 70 विकेट हैं। वर्तमान में आवेश इंडिया-ए टीम का हिस्सा हैं।
IPL में कोलकाता के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा निडर गेंदबाज़ माने जाते हैं। कृष्णा नई गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। कृष्णा लिस्ट-ए (वनडे फॉर्मेट) के सिर्फ 33 मैचों में 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं टी-20 में उनके नाम 24 विकेट हैं। कृष्णा को जल्द ही सीमित ओवर के फॉर्मेट में भारत को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले शिवम मावी 2018 अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में आए थे। मावी ने 2018 अंडर-19 विश्व कप में शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 9 विकेट अपने नाम किए थे। मावी अपनी सटीक लाइन लेंथ के कारण भारतीय क्रिकेट का एक जाना-माना चेहरा बन चुके हैं। मावी के नाम पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 19 और नौ लिस्ट ए मैचों में 14 विकेट हैं।
राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। हालांकि, नागरकोटी भी 2018 अंडर-19 विश्व कप से ही खबरों में आए थे। दुनियाभर के कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट नागरकोटी के अंदर महान तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस की छवि देखते हैं। वैसे, नागरकोटी को घरेलू क्रिकेट का स्पीड स्टार भी कहा जाता है। नागरकोटी ने 2018 अंडर-19 विश्व कप में ही नौ विकेट लेकर भारतीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक दे दी थी।