WWE: 5 महिला रेसलर्स जो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में दिखा चुकी हैं अपना जलवा
WWE के पुरुष रेसलर्स हॉलीवुड में अपना जलवा दिखा चुके हैं लेकिन कुछ महिला रेसलर्स भी फिल्मों में काम कर चुकी है। फिल्मों और WWE में काफी समानताएं हैं। चाहे वह कैमरा के सामने अभिनय करना हो या फिर अपने डायलॉग याद करनी हो, रेसलर्स सब कुछ करना जानते हैं। रेसलर्स के लिए फिल्मों में काम करना शारीरिक तौर पर आसान ही होता है। जानिए उन 5 महिला रेसलर्स के बारे में जिन्होंने फिल्मों में भी धमाल मचाया है।
WWE रिंग से मोशन पिक्चर इंडस्ट्री का सफऱ
हम बेहद आराम से कह सकते हैं कि ट्रिश स्ट्रेटस सबसे मशहूर WWE डिवाज में से एक हैं। वह माइक्रोफोन पर शानदार थीं, रिंग में भी उन्होंने बढ़िया काम किया और सुंदर तो वह हैं ही। उन्होंने रिंग से लेकर मोशन पिक्चर इंडस्ट्री तक का सफर तय किया। फिल्मों में जाने से पहले उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया था। वह हॉलीवुड मूवी 'Bounty Hunters' की लीड एक्ट्रेस थीं। 2015 में उन्होंने 'Gridlocked' में सपोर्टिंग रोल भी किया था।
निराशाजनक रेसलिंग करियर से सफलतम हॉलीवुड करियर तक
स्टेसी क्बिलर रेसलिंग के लिए उपयुक्त नहीं थीं और उन्होंने हॉलीवुड जाकर बहुत शानदार काम किया है। भले ही रेसलिंग में वह अच्छी नहीं थी लेकिन कैमरे के सामने सहज थीं। 'Dancing With The Stars' पर उन्होंने कैमरा के सामने अपनी सहजता को दर्शाया। उन्होंने काफी सारे टेलीविजन शो में भी काम किए हैं जिसमें 'What About Brian' और 'How I Met Your Mother' आते हैं। टेलीविजन के अलावा किब्लर ने 'Dysfunctional Friends' नामक फिल्म में भी काम किया है।
उम्र मात्र 23 साल, WWE से लेकर हॉलीवुड तक छा गईं
पेज (Paige) ने काफी कम समय में शानदार WWE करियर की शुरूआत की है। उनका लुक काफी शानदार है, लड़ने की स्टाइल आक्रामक है और बोलने की शैली ब्रिटिश है। इन्हीं विशेषताओं की वजह से वह WWE फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। पेज ने फिल्म 'Santa's Little Helper' में अभिनय किया है और 'Surf's Up 2: WaveMania' को अपनी आवाज दी है। 23 वर्षीय पेज के लिए इससे बेहतरीन शुरूआत हो ही नहीं सकती थी।
मॉडल, रेसलर और फिर बनीं फिल्मों की स्टार
जुड़वा बहनें निक्की और ब्री बेला जब WWE आई थीं तो वे मॉडल थीं और उन्हें रेसलिंग करना नहीं आता था। हालांकि कुछ ही समय में उन्होंने रेसलिंग सीखा और दोनों ने ही डिवाज चैंपियनशिप जीती। दोनों बहनें 'Confessions of a Womanizer' नामक फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं और 'The Flintstones & WWE: Stone Age Smackdown' को अपनी आवाज दे चुकी हैं। फिलहाल WWE से दूर दोनों बहनें और भी फिल्मों में काम करने के अवसर तलाश रही हैं।
WWE की आलराउंडर महिला रेसलर
मारिया केनलिस ने जब शुरूआत की थी तो उन्हें कुछ नहीं आता था लेकिन उन्होंने इंटरव्यू लेना, रेसलिंग करना, एक्टिंग करना और इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें सीखीं। वह TNA पर रेसलिंग करती हैं, अपने पति के साथ पोडकास्ट करती थीं और इसके अलावा पढ़ाई भी कर रही थीं। 2014 में उन्होंने 'The Opposite Sex' नामक फिल्म में काम किया था। इसके अलावा भी उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया है।