WWE: इन पांच सुपरस्टार्स को कभी नहीं हरा सके हैं रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन लंबे समय से WWE में बने हुए हैं और उनसे बेहतर विलेन शायद ही कंपनी को कोई दूसरा मिलेगा। 2002 में जॉन सीना के साथ ही मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले ऑर्टन ने खुद को कंपनी का वाइपर बना लिया है और लगभग हर किसी को हराया है। हालांकि, कुछ ऐसे रेसलर्स भी रहे हैं जिनके खिलाफ ऑर्टन एक भी जीत हासिल नहीं कर सके हैं। जानें, ऐसे ही पांच रेसलर्स के नाम।
एडि गुरेरो ने बनाई थी ऑर्टन पर अच्छी बढ़त
एडि गुरेरो की दुखद मौत से कुछ समय पहले ही ऑर्टन ने उनके खिलाफ कई सिंगल्स और टैग टीम मुकाबले लड़े थे। जितनी भी बार एडि ने ऑर्टन का सामना किया उतनी बार ऐसा नहीं हुआ कि एडि ने जीत हासिल की बल्कि हर बार ऑर्टन ने खुद को डिस्क्वालिफाई कर लिया। हालांकि, जीत हमेशा जीत होती है चाहे वह किसी भी तरीके से मिले और इस तरह एडि ने ऑर्टन पर 3-0 की अजेय बढ़त बनाई थी।
ऑर्टन के खिलाफ अजेय रहे हैं नाकामुरा
यह देखना रेसलिंग फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली बात होगी कि शिंस्के नाकामुरा को ऑर्टन हरा नहीं सके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने टीम बनाकर अनेकों मुकाबले लड़े हैं जिनमें से कुछ जीते हैं तो वहीं कुछ में हार का भी सामना करना पड़ा है। सितंबर 2017 में नंबर वन कंटेंडेर मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा ने ऑर्टन को मात दी थी। 2018 में रॉयल रंबर जीतने वाले नाकामुरा ने रंबल में भी ऑर्टन को मात दी थी।
करियर के शुरुआती दिनों में टेस्ट से हारे ऑर्टन
टेस्ट ने ऑर्टन के खिलाफ जब जीत हासिल की थी तब ऑर्टन अपने WWE करियर की शुरुआत कर रहे थे। ऑर्टन को टेस्ट के खिलाफ दो बार हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें अपना बदला पूरा करने का भी मौका नहीं मिला। टेस्ट जैसे रेसलर के खिलाफ ऑर्टन के जीत नहीं हासिल कर पाने का लोग मजाक बना सकते हैं, लेकिन हमें समझना होगा कि उस समय टेस्ट का कद ऑर्टन से बड़ा ही था।
मिस्टर केनेडी के पास थी ऑर्टन पर 3-0 की बढ़त
रैंडी ऑर्टन इस बात के लिए मशहूर हैं कि उन्हें मिस्टर केनेडी को WWE से निकलवा दिया था, लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि ऑर्टन कभी भी मिस्टर केनेडी के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर सके हैं। रेसलमेनिया 23 के मनी इन द बैंक मैच को मिस्टर केनेडी ने जीता था और ऑर्टन भी उस मैच का हिस्सा थे। केनेडी ने कुल तीन बार वाइपर को हराया था और उनके खिलाफ अजेय रहे थे।
वाइपर के खिलाफ सबसे बड़ी बढ़त रखने वाले रेसलर
पता नहीं क्या कारण है, लेकिन रैंडी ऑर्टन को हर उस रेसलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है जिसका नाम मिस्टर से शुरु होता है। ऑर्टन के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए हेन्निग ने केवल बिग बॉस मैन के साथ टीम ही नहीं बनाई बल्कि सिंगल्स मुकाबलों में भी उन्हें हराया। हेन्निग ने ऑर्टन के खिलाफ पांच मैच जीते थे और वह वाइपर के खिलाफ सबसे बड़ी बढ़त रखने वाले रेसलर हैं।