LOADING...
5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रॉक और सीना की तरह हॉलीवुड चले जाना चाहिए

5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रॉक और सीना की तरह हॉलीवुड चले जाना चाहिए

लेखन Neeraj Pandey
May 22, 2019
05:50 pm

क्या है खबर?

WWE सुपरस्टार द रॉक ने हॉलीवुड जाकर खुद को वहां के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक बना लिया है। पिछले कुछ समय से WWE के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना भी हॉलीवुड में काफी ज़्यादा सक्रिय हैं। हाल ही में सीना 2-3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे और आगे भी उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं। जानें उन 5 सुपरस्टार्स के नाम जिन्हें रॉक और सीना की तरह हॉलीवुड जाना चाहिए।

रोमन रेंस

रिंग में सुपरमैन पंच लगाने वाले सुपरस्टार

रोमन रेंस फिलहाल के समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन ने हाल ही में द रॉक के साथ हॉब्स एंड शॉ फिल्म में काम भी किया है। भले ही रोमन को WWE अपने चेहरे के रूप में दिखा रही है, लेकिन उनके पास हॉलीवुड जाकर औऱ भी सफल होने का मौका है। रोमन के पास लुक्स है, शरीर है और वह प्रोमो भी अच्छा देते हैं।

द मिज़

हॉलीवुड जाने का सपना देखने वाला रेसलर

द मिज़ WWE में हर हफ्ते हॉलीवुड एक्टर्स का रोल प्ले करते हैं और उन्हें देखकर बताया जा सकता है कि वह हॉलीवुड जाने के लिए कितने बेताब हैं। WWE रिंग में धमाल मचाने वाले मिज़ का लुक किसी भी हॉलीवुड टॉप एक्टर को टक्कर दे सकता है। चाहे वह बेबीफेस हो या फिर खतरनाक हील मिज़ ने हर करैक्टर में फैंस का जमकर मनोरंजन किया है।

डेनियल ब्रायन

लंबे समय से WWE में अपनी धाक जमाकर बैठे हैं ब्रायन

डेनियल ब्रायन ने WWE रिंग में काफी दृढ़ता दिखाई है और उन्होंने WWE चैंपियनशिप को लंबे समय तक अपने पास बनाए रखा था। फिलहाल चोट से उबर रहे और टैग टीम मैचों में हिस्सा ले रहे ब्रायन क्लीन शेव से लेकर बीयर्ड वाले लुक तक हर तरह से हॉलीवुड एक्टर लगते हैं। उनके पास शानदार प्रोमो देने की भी स्किल है तो वह डॉयलाग में भी परेशानी का सामना नहीं करेंगे।

ड्रू मैकइंटायर

स्कॉटिश साइकोपैथ बन सकते हैं तगड़े विलेन

ड्रू मैकइंटायर ने इस बार कंपनी में वापसी करने के बाद से खुद को कंपनी का सबसे खतरनाक हील बनाया है। स्कॉटिश साइकोपैथ के नाम से मशहूर मैकइंटायर ने अपनी फिजिक पर भी काफी काम किया है और उनके एक्सप्रेशन देखकर किसी को भी डर लग सकता है। लंबे बालों वाले मैकइंटायर यदि हॉलीवुड जाते हैं तो वह किसी भी फिल्म में एक शानदार विलेन की भूमिका निभा सकते हैं।

डॉल्फ जिगलर

जिगलर को है अभिनय का अनुभव

डॉल्फ जिगलर ने WWE में 15 साल का समय बिताया है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह WWE रिंग से दूर हैं। WWE से बाहर जाकर जिगलर कॉमेडी टूर पर स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे हैं जिससे उनके अभिनय का अनुभव काफी ज़्यादा बढ़ा है। फिलहाल 38 साल के हो चुके जिगलर के पास रेसलिंग में बहुत ज़्यादा समय नहीं बचा है तो उनका हॉलीवुड में भाग्य आजमाना सही निर्णय हो सकता है।