WWE: रेसलमेनिया किंग अंडरटेकर द्वारा लड़े गए 5 सबसे खराब मुकाबलों पर एक नजर
अंडरटेकर WWE इतिहास के सबसे बड़े रेसलर हैं और उन्होंने अपने करियर में लगभग हर एक उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, ऐसा हो पाना बेहद मुश्किल है कि लगभग तीन दशक तक आप किसी इंडस्ट्री में रहें और आपके साथ सब सही ही हो। अंडरटेकर भी खराब चीजों से बच नहीं सके हैं और उन्हें भी कुछ बेहद खराब पीपीवी मुकाबले लड़ने पड़े हैं। एक नजर अंडरटेकर द्वारा लड़े गए 5 सबसे खराब पीपीवी मैचों पर।
नकली अंडरटेकर के खिलाफ फाइट
1994 रॉयल रंबल की समाप्ति के बाद टेड डिबिएज़ ने ब्रायन ली को नकली अंडरटेकर के रूप में प्रस्तुत किया। अंडरटेकर और ब्रायन का मुकाबला समरस्लैम 1994 में हुआ जो काफी हास्यास्पद रहा। दोनों को एक जैसा दिखाने की भरपूर कोशिश की गई थी, लेकिन वास्तव में वे एक दूसरे की तरह दिख ही नहीं रहे थे। मुकाबला भी काफी नीरस रहा क्योंकि अंडरटेकर के सामने उनके नकली अवतार का टिक पाना मुमकिन ही नहीं था।
रेसलमेनिया 9 और समरस्लैम 1993 का मुकाबला
जॉयंट गोंजालेज की लंबाई भले ही काफी ज़्यादा थी, लेकिन वह बेहद खराब रेसलर थे। रेसलमेनिया 9 में अंडरटेकर ने गोंजालेज के खिलाफ मुकाबला लड़ा जो केेवल सात मिनट में ही खत्म हो गया था। 1993 समरस्लैम में भी इन दोनों का आमना-सामना हुआ और इस बार गोंजालेज ने अंडरटेकर को खूब मारा, लेकिन मैच का अंत बेहद हास्यास्पद तरीके से हुआ। गोंजालेज खड़े होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे इतने में अंडरटेकर ने उन्हें पिन कर दिया।
2004 में हुआ ग्रेट अमेरिकन बैश पीपीवी
ग्रेट अमेरिकन बैश WWE इतिहास के सबसे खराब पीपीवी में से एक है। इस इवेंट पर कई बेहद खराब मुकाबलों की बुकिंग की गई थी जिससे फैंस को काफी निराशा हाथ लगी थी। इस मैच में यदि डुडली ब्वॉयज के खिलाफ अंडरटेकर अपना मुकाबला हार जाते तो उनके मैनेजर पॉल बैरेर को सीमेंट में दफना दिया जाता। अंडरटेकर ने मुकाबला जीता, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद अपने मैनेजर को सीमेंट में दफन कर दिया।
रेसलमेनिया 15 का हेल इन ए सेल मुकाबला
अंडरटेकर को हेल इन ए सेल मुकाबले में उतरते देखकर लोगों को काफी खुशी होती है क्योंकि सबको पता होता है कि यह मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है। हालांकि, 1999 में अंडरटेकर के खिलाफ एक मिड कार्डर बिग बॉस मैन को उतारकर WWE ने काफी बड़ी गलती कर दी थी। यह मैच इतना खराब था कि इसे WWE के डीवीडी में भी जगह नहीं दिया गया है और लोग इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहते है।
नो वे आउट का मुकाबला
2005 में किसी ने सोचा कि लूथर रेंस को अंडरटेकर के खिलाफ पीपीवी मुकाबला देना काफी सही निर्णय होगा। जिसने भी यह निर्णय लिया था वह आज इसे परिभाषित नहीं कर पाएगा क्योंकि यह अंडरटेकर के करियर का सबसे खराब पीपीवी मुकाबला रहा था। किसी भी मायने में रेंस इस काबिल नहीं थे कि वह पीपीवी पर अंडरटेकर का सामना कर सकें। मुकाबला बेहद खराब रहा और फिर रेंस को रिलीज भी कर दिया गया था।