Page Loader
फुटबॉल में प्लेयर्स द्वारा लगाई जाने वाली पांच यूनिक किक्स

फुटबॉल में प्लेयर्स द्वारा लगाई जाने वाली पांच यूनिक किक्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 03, 2019
01:11 pm

क्या है खबर?

फुटबॉल विश्व में सबसे ज़्यादा फॉलो किया जाने वाला खेल है। इस खेल के शानदार गेमप्ले और खिलाड़ियों द्वारा दिखाए जाने वाले बेहतरीन स्किल के कारण ही फैंस इसकी तरफ आकर्षित होते हैं। हालांकि, फुटबॉल को इसमें पड़ने वाले गोल्स और भी अदभुत बनाते हैं जो कई तरह की किक्स से आते हैं। इसी कड़ी में हम एक नजर डाल रहे हैं फुटबॉल की कुछ यूनीक किक्स पर।

#1

रोड्रिगो टडेई का अउरेलियो किक

फुटबॉल की सबसे यूनिक किक या फिर ट्रिक जिसे द अउरेलियो के नाम से जाना जाता है का इस्तेमाल ब्राज़ीलियन फुटबॉलर रोड्रिगो टडेई करते थे। इस ट्रिक में वह गेंद को अपने कमजोर पैर से आगे करते थे और तुरंत ही उसे अपने मजबूत पैर की तरफ लाते थे। इस तरह वह विपक्षी को बेवकूफ बनाकर गेंद को मजबूत पैर से ही हिट करते थे।

#2

फेक किक से डिफेंडर्स को चकमा देते थे ऑनरी

विपक्षी डिफेंडर्स को चकमा देने के लिए फ्रेंच लेजेंड थिएरी ऑनरी भी फेक किक का इस्तेमाल करते थे। ऑनरी विपक्षी खिलाड़ी के सामने अपने मजबूूत पैर से किक लेने की कोशिश करते थे, लेकिन वह दायां पैर उठाकर गेंद को बाएं पैर से अपने साथी खिलाड़ी को पास कर देते थे। इस तरह की किक का इस्तेमाल यदि सही तरीके से किया जाए तो यह काफी प्रभावी है।

#3

जोला ने दिया म्यूल किक का बेहतरीन उदाहरण

द म्यूल किक काफी साधारण होती है और इसमें फारवर्ड खिलाड़ी यह दिखाता है कि वह गेंद को अपने कमजोर पैर से खेल रहा है। हालांकि, ऐसा केवल विपक्षी खिलाड़ियों को चकमा देने के लिए किया जाता है क्योंकि गेंद तो सीधा मजबूत पैर तक पहुंचती है जिससे कि इसे फ्लिक या पास किया जा सके। गौरतलब है कि पजेशन में होने पर इस किक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

#4

कई लोग करते हैं रबोना किक का इस्तेमाल

द रबोना किक फुटबॉल की सबसे असरदार किक में से एक है जिसको कई लोग इस्तेमाल करते हैं। इस किक में गेंद को कमजोर पैर की तरफ आने दिया जाता है और फिर मजबूत पैर को उसके पीछे से लाकर गेंद को पास किया जाता है या फिर शॉट लगाया जाता है। अर्जेंटीनी खिलाड़ी रिकार्डो इन्फैंटे ने सबसे पहले इस किक का इस्तेमाल किया था।

#5

लगातार होता रहा है बाईसिकिल किक का इस्तेमाल

बाईसिकिल किक काफी कठिन होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल लगातार होता रहा है। इस किक को लेने के लिए खिलाड़ी हवा में ही बैकफ्लिप करता है और गेंद को जाली में अटकाता है। ज़्लाटान इब्राहिमोविच ने इंग्लैंड के खिलाफ 30 यार्ड से ज़्यादा की दूरी से ही बाईसिकिल लगाकर सबको चौंका दिया था। वेन रूनी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी भी इस किक की मदद से खूबसूरत गोल दाग चुके हैं।