Page Loader
IPL 2020: इस सीजन बिक सकते हैं 20 साल से कम उम्र के ये भारतीय खिलाड़ी

IPL 2020: इस सीजन बिक सकते हैं 20 साल से कम उम्र के ये भारतीय खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 16, 2019
06:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की नीलामी में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। सभी टीमों ने अपनी स्ट्रैटजी भी बना ली होगी कि उन्हें किन-किन खिलाड़ियों पर दांव खेलना है। हर साल की तरह इस साल भी कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपना नाम नीलामी के लिए दिया है। एक नजर डालते हैं 20 साल से कम उम्र के पांच भारतीय खिलाड़ियों पर जो अच्छे दामों में बिक सकते हैं।

#1

पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदा गया विकेटकीपर बल्लेबाज

पिछले साल दिसंबर में भारतीय एमर्जिंग टीम के साथ अपना लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इसी साल 19 साल के हुए हैं। सिंह को पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने खरीदा था, लेकिन उन्हें केवल एक मैच खेलने का ही मौका मिला। टी-20 में 140 के स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 247 रन बनाने वाले प्रभसिमरन को इस सीजन अच्छी कीमत मिल सकती है।

#2

अंडर-19 विश्व कप में भारत के कप्तान

उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले प्रियम गर्ग को अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाली अंडर-19 विश्व कप के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है। गर्ग ने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें भारत के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। 11 टी-20 में 227 रन बनाने वाले गर्ग पर इस बार सभी की निगाहें हैं।

#3

लेग स्पिनर गेंदबाज जो निचले क्रम में कर सकता है बल्लेबाजी

राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रवि बिश्नोई लेग स्पिन गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम में उपयोगी पारियां भी खेल सकते हैं। बिश्नोई ने सात यूथ वनडे मुकाबलों में 4.37 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 12 विकेट झटके हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली में राजस्थान के लिए बढ़िया गेंदबाजी की है। छह टी-20 में 6.57 की इकॉनमी से छह विकेट लेने वाले बिश्नोई कई टीमों के रडार पर होंगे।

#4

सबसे कम उम्र में लिस्ट-ए में दोहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज

मुंबई के लिए खेलने वाले 17 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पिछले सीजन ही कुछ टीमों ने खरीदने का विचार बनाया था, लेकिन फिर उन्हें पॉवर हिटिंग को और विकसित करने के लिए छोड़ दिया गया। जायसवाल ने छह विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में 25 छक्के लगाए और उन्होंने झारखंड के खिलाफ धुंआधार दोहरा शतक भी लगाया। 13 लिस्ट-ए मैचों में 779 रन बना चुके जायसवाल तगड़ी कीमत हासिल कर सकते हैं।

#5

अंडर-19 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज

आगरा में जन्में 18 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने काफी कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। ध्रुव 2014 में महज 14 साल की उम्र में आगरा में एक टी-20 मैच में सिर्फ 21 गेंदो में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे। कुच बिहार ट्रॉफी के सिर्फ 11 मैचों में ध्रुव ने 61.33 की औसत से 736 रन बनाए थे और नीलामी में अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं।