PUBG: प्रो गेमर्स की तरह करना चाहते हैं शूटिंग तो इन टिप्स का करें इस्तेमाल
PUBG मोबाईल एक बहुत लोकप्रिय गेम है और इसको खेलने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। चिकन डिनर हासिल करने के लिए गेमर्स को इस शानदार टैक्टिकल बैटल रॉयल मुकाबले के लिए मौजूद हर टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। गेमर्स की मदद करने के लिए हम लेकर आए हैं वो पांच टिप्स जिनकी बदौलत वे प्रो गेमर्स की तरह शूटिंग कर सकते हैं।
गोली चलाते समय दोनों बटन का करें इस्तेमाल
यह गोली चलाने के लिए सबसे आसान टिप्स है और इसे याद रखना कोई बड़ी बात भी नहीं है। मोबाईल में गेम खेलने वालों को गोली चलाने के लिए दो बटन दिखाई देते हैं। गोली चलाते समय दोनों बटन का इस्तेमाल करें जिससे आप काफी तेजी के साथ हमला कर सकते हैं। प्रो गेमर्स का सुझाव होता है कि जो भी उंगली खाली हो उसी बटन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप हमेशा गोली चलाने के लिए तैयार रहेंगे।
सिर की बजाय शरीर पर निशाना लगाएं
हेडशॉट लगाना वाकई में काफी मजेदार होता है, लेकिन इसमें निशाना चूकने का भी डर होता है। यदि आप हेडशॉट लेते समय निशाना चूकते हैं तो फिर आपका विपक्षी आपको गोली मार सकता है। प्रो गेमर्स का सुझाव है कि हमेशा शरीर पर निशाना लगाएं, क्योंकि ऐसे में चूकने के मौके कम होते हैं। भले ही आपको विपक्षी के लिए ज़्यादा गोलियां खर्च करनी पड़े, लेकिन आप एलिमिनेट करने में सफल रहेंगे।
क्लोज रेंज में नहीं होने पर झुककर निशाना लगाने से बचें
PUBG मोबाईल गोली चलाते समय वास्तविक फील देने के लिए मशहूर है। हालांकि, विपक्षी पर गोली चलाते समय बैठे रहना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है और यह सही भी नहीं है। प्रो गेमर्स का सुझाव है कि झुककर शॉट लेने के लिए आपके पास स्कोप होना चाहिए और निशाना एकदम सटीक होना चाहिए। यदि विपक्षी काफी पास है तो फिर आप झुककर निशाना लगा सकते हैं और उसे एलिमिनेट कर सकते हैं।
अगर कोई ऑप्शन नहीं बचा तो छिपकर गोली चलाएं
प्रो गेमर्स हमेशा विपक्षी पर गोली चलाने से पहले खुद को कवर करते हैं। उनका सुझाव है कि गेमर को विपक्षी पर गोली चलाने से पहले अपने कवर के बारे में सोचना चाहिए। ऐसा करने से जब आपका विपक्षी आप पर जवाबी हमला करता है तो फिर आप खुद को उसकी गोली से बचा सकते हैं। हालांकि, छिपकर गोली चलाने के लिए आपको काफी कुशल होना पड़ेगा कि आप दुश्मन पर गोली चलाने के लिए केवल अपना सिर ही उठाएं।
लंबी दूरी में मार करने के लिए झुककर या फिर लेटकर गोली चलाएं
जब लंबी दूरी से मार कर रहें तो हमेशा झुककर या फिर लेटकर ही गोली चलाएं। ऐसा करने से आप जिस दुश्मन से फाइट कर रहे होंगे वह एकाएक आपकी तरफ नहीं आ पाएगा और यदि आएगा भी तो आप उसे देख लेंगे। हालांकि, यदि आप झुककर या फिर लेटकर फाइट करते हैं तो फिर आपको अपना निशाना बेहद सटीक रखना होगा और आपके पास लंबी दूरी तक मार करने वाली बंदूक भी होनी चाहिए।