PUBG में गेमप्ले स्किल्स सुधारना चाहते हैं तो इन 5 टिप्स का करें इस्तेमाल
PUBG खेलने वालों को एक शानदार और टैक्टिकली मजबूत बैटल रॉयल का अनुभव प्राप्त होता है। गेमर्स सोलो, डुओ या फिर स्क्वॉड में चिकन डिनर हासिल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें उन 99 अन्य गेमर्स से मुकाबला करना पड़ता है जो उन्हें मारने की फिराक में लगे होते हैं। इस तरह के प्रतियोगी माहौल में गेमप्ले स्किल्स को सुधारना जरूरी है। इन 5 टिप्स की मदद से सुधारिए अपना गेमप्ले स्किल।
आंकलन करें कि अपनी मनपसंद जगह पर कैसे लैंड किया जाए
हम लगातार इस बात पर जोर देते हैं कि PUBG में लैंडिंग काफी महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि इसी के ऊपर आपका जिंदा रहना और लूट करना टिका होता है। यदि आप हाई-एक्शन एरिया में नहीं जाना चाहते हैं तो एयरप्लेन से कूदने के बाद ग्लाइड करने की कोशिश करिए। इसके अलावा अपने पैराशूट को ऊंचे स्थान पर खोलने की कोशिश भी करिए। इससे आपकी गति कम हो जाएगी और आप एयरक्रॉफ्ट के रास्ते से दूर हो जाएंगे।
कम्पास की सहायता से दुश्मनों का पता लगाएं
स्क्रीन के टॉप पर एक कम्पास होता है जिसमें निर्देशांक के साथ ही प्रमुख दिशाएं होती हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप दुश्मनों को सुरक्षित स्थान से मार सकते हैं। जैसे-जैसे आप बेहतर पोजीशन में जाने के लिए मूव करते रहेंगे कम्पास आपको बताता रहेगा कि दुश्मन किस तरफ हैं। डुओ और स्क्वॉड में दुश्मनों की लोकेशन के बारे में बताने के लिए कम्पास काफी ज़्यादा सहायक होता है।
हमेशा सोचिए कि दुश्मन आपको मारने की कोशिश कर रहा है
बैटल रॉयल काफी खतरनाक है और इसमें एक भी क्षण के लिए आप सुरक्षित नहीं महसूस कर सकते हैं। हमेशा यही सोचकर चलिए कि आपके दुश्मन आपको मारने की कोशिश कर रहे हैं और यदि आप किलर के दिमाग की तरह सोचने लगते हैं तो आप खुद को बचा ले जाएंगे। खुद को संभावित हिंसक परिस्थिति में पड़ने से बचाने के लिए आप कई बिल्डिंगों वाले क्षेत्र में जाने से बचें।
दरवाजे खोलते समय कभी भी उनके सामने न खड़े हों
PUBG में दुश्मन आपका उन घरों के बंद दरवाजों के पीछे इंतजार कर रहे हो सकते हैं जिन्हें आप लूटने का प्लान कर रहे हों। दरवाजे खोलते समय एकदम उसके सामने न खड़े होकर आप थोड़ा साइड की तरफ खड़े हों ताकि सीधी गोली लगने से खुद को बचा सकें। इसके अलावा आप दरवाजों से घुसने का निर्णय त्याग सकते हैं और खिड़की के सहारे एंट्री लेकर दुश्मन पर सीधा धावा बोल सकते हैं।
गेमप्ले की रणनीति के लिए सर्किल का इस्तेमाल करें
गेम में सर्किल किस तरह सिकुड़ता है इसके बारे में जानकारी रखने से आपको गेमप्ले में काफी मदद मिलती है। ऐसा नहीं है कि आप सर्किल के बीचोंबीच खड़े हैं तो अगली बार इसके सिकुड़ने पर आप एकदम सेफ हैं। इसके लिए सेफ ट्रिक यह है कि सर्किल के किनारे पर खड़े रहें और ब्लू ज़ोन से एंट्री करने की कोशिश कर रहे दुश्मनों को खत्म करें। इसके बाद अगली सिकुड़न के शुरु होने से पहले आगे की ओर बढ़ें।