PUBG में ज्यादा लोगों को एलिमिनेट करना चाहते हैं? अपनाएं ये पांच टिप्स
क्या है खबर?
प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) ने मोबाइल गेमिंग की दुनिया में खूब सफलता हासिल की है।
इस गेम में चिकन डिनर हासिल करने के लिए आपको लंबे समय तक खुद को बचाने के अलावा विपक्षी लोगों को मारना भी होता है।
आप जितने ज्यादा लोगों को मारेंगे आपकी रैंकिंग और स्कोर उतनी ही तेजी के साथ बढ़ेगा।
एक नजर डालते हैं ज्यादा लोगों को एलिमिनेट करने वाले पांच टिप्स पर।
#1
वार मोड में करें शूटिंग की प्रैक्टिस
PUBG मोबाइल में शूटिंग की प्रैक्टिस के लिए वार मोड बेहतरीन विकल्प है।
इस मोड में लोग छोटो सर्किल में उतरते हैं और एक लिमिटेड समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना उनका लक्ष्य होता है।
यदि उन्हें कोई मार देता है तो वे निश्चित समय तक बार-बार जिंदा होते रहते हैं।
इस मोड में आप लगातार खेलकर अपनी शूटिंग को मैच के लिए परफेक्ट बना सकते हैं।
#2
ऊंची जगहों पर बैठे, सिर पर निशाना लगाएं
हेडशॉट (सिर पर गोली) लगने पर प्लेयर्स जल्दी मारे जाते हैं। यदि आपको पास कोई स्नाइपर राइफल है तो आप हेडशॉट के जरिए एक गोली से ही विपक्षी को ढेर कर सकते हैं।
कोशिश करें कि आप खुद को ऊंचाई वाले स्थान पर रखें क्योंकि वहां रहने पर आपको अच्छा नजारा दिखाई देगा।
4 से लेकर 8x तक की स्कोप का इस्तेमाल करके आप नीचे दिखने वाले लोगों को मार सकते हैं।
#3
रखें सही बंदूक और सही स्कोप
आपके लिए सही बंदूक और उस बंदूक के लिए सही स्कोप रखना काफी अहम चीज होगी।
यदि आपने Kar98 या फिर M24 जैसी कोई स्नाइपर रखी है तो आप 6 या 8x की स्कोप को उस बंदूक में लगा सकते हैं।
स्कोप लगाने आप काफी दूर खड़े विपक्षी को भी जूम करके देख सकते हैं और वहीं से उसकी खोपड़ी उड़ा सकते हैं।
असाल्ट राइफल्स के लिए रेड डॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
#4
घर में बैठे तो बंद रखें दरवाजा
किसी घर में घुसकर यदि आप बैठे हैं तो उसका दरवाजा बंद करना मत भूलें क्योंकि यह आपको विपक्षी पर हावी होने का मौका देगा।
किसी घर का दरवाजा यदि खुला रहता है लोग समझ जाते हैं कि या तो इसमें कोई बैठा है या फिर इसे कोई लूट चुका है।
यदि आप दरवाजा बंद रखेंगे तो विपक्षी आपकी जाल में फंस सकता है और जैसे ही वह अंदर घुसे आप उस पर हमला बोल सकते हैं।
#5
करें ग्रेनेड का सही इस्तेमाल
बहुत सारे लोग या तो ग्रेनेड का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं या फिर वे इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं।
यदि आपने किसी को बिल्डिंग में छुपा देख लिया तो खिड़की से ग्रेनेड फेंककर आप उसे नॉक कर सकते हैं।
ग्रेनेड से यदि वह नॉक नहीं भी हुआ तो उसकी एनर्जी कम होगी और लगातार ग्रेनेड आने पर वह घर से निकलने को मजबूर हो जाएगा।