Page Loader
PUBG: सीजन 6 में चिकन डिनर हासिल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

PUBG: सीजन 6 में चिकन डिनर हासिल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

लेखन Neeraj Pandey
Apr 04, 2019
06:10 pm

क्या है खबर?

गेम की पहली सालगिरह पूरी होने के उपलक्ष्य में PUBG ने नए सीजन में हथियारों, गाड़ियों और कई चीजों में काफी बदलाव किया है। गेम को खेलने वाले लोगों को चिकन डिनर हासिल करने के लिए केवल बंदूक ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों की जरूरत होती है। टीम में साथ खेलने वाले लोगों के साथ बढ़िया तालमेल होना चाहिए और गेम की बढ़िया समझ भी होनी चाहिए। नए सीजन में चिकन डिनर हासिल करने के 5 टिप्स।

पहली टिप्स

गोली से ज़्यादा खतरनाक है लालच

सोचिए आपके पास दो बंदूक हैं, कायदे की गोलियां, बढ़िया हेलमेट और काम भरके हेल्थ के सामान हैं तो फिर आपको कुछ लूटने की क्या जरूरत है। नहीं, लोगों को लगता है कि जितना ज़्यादा से ज़्यादा लूट सको लूट लो, लेकिन यह तरीका बिल्कुल गलत है। किसी को मारने के बाद या फिर ड्रॉप लूटने के चक्कर में आप आसानी के साथ किसी का शिकार बन सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा।

दूसरी टिप्स

छिपते समय स्थिर और दरवाजों से नजदीक रहें

PUBG मे किसी भी बिल्डिंग में घुसते समय दरवाजे अपने आप खुलते और बंद होते हैं, लेकिन यदि आपको घुसते समय Open/Close दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि या तो कोई वहां है या फिर कोई वहां था। घर में घुसने के बाद दरवाजे जरूर बंद कर लें और जहां भी छिपें एकदम स्थिर रहें। हिलने-डुलने से आपके फुटप्रिंट विपक्षी को मिल जाएंगे। दरवाजों के करीब रहें ताकि कोई घुसने की कोशिश करे तो आप उसे मार सकें।

तीसरी टिप्स

सही जगह उतरें और हमेशा टीम को साथ लेकर चलें

हर नक्शे पर कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां आप काफी जल्दी मारे जा सकते हैं क्योंकि यहां काफी खूंखार बैटल होती है। एरैंगल में पोचिंकी, स्कूल और जॉर्जपूल, मिरामर में सैन मार्टिन और लॉस लियोनेस, शैनहॉक में बूटकैंप, पैराडाइज रिजॉर्ट, पाई नैन तो वहीं विकेंडी में विला और गोरोका उन जगहों में से एक हैं। लैंड करने के बाद टीम के साथ रहें क्योंकि नॉकआउट होने के बाद रिवाइव कराने के मौके बने रहते हैं।

चौथी टिप्स

छठे सीजन के नए हथियारों और वाहन ने नया स्वाद लाया है

विकेंडी ने नई असाल्ट राइफल G36C आई है जिसने SCAR-L को रिप्लेस किया है और इसमें स्टॉक भी लगाया जा सकता है। इस बंदूक की फायरिंग भी सही है और यह स्थिर भी है। इसको Kar-98 या फिर किसी SMG के साथ पेयर करके आप किसी भी बैटल से निपट सकते हैं। शैनहॉक को Tukshai नाम की तीन पहियों वाली गाड़ी मिली है जिसमें तीन लोग आराम के साथ सफऱ कर सकते हैं।

पांचवी टिप्स

रॉयल पास मिशन पर बराबर निगाह बनाए रखें

रॉयल पास मिशन काफी आसान होते हैं और आप जितने मिशन पूरा करेंगे आपको उतने ही ज़्यादा गिफ्ट मिलेंगे। इससे आपकी रैंकिंग में भी सुधार आता है जिससे आप बढ़िया बंदूक और कुछ अन्य चीजें हासिल कर सकते हैं। गेम में एलीट पास को खरीदा भी जा सकता है। छठे सीजन में आसानी के साथ अपग्रेड किया जा सकता है और इसमें रिवार्ड भी काफी अच्छे दिए जाते हैं।