WWE: जब स्क्रिप्ट से बाहर गए रेसलर्स, जानिए टॉप-5 चीजें जो बिना स्क्रिप्ट हुई
क्या है खबर?
रेसलिंग जगत में 99.9 प्रतिशत चीजें स्क्रिप्ट के आधार पर ही होती हैं लेकिन फिर भी कुछ चीजें स्क्रिप्ट से बाहर चली जाती हैं।
हम यह भी कह सकते हैं कि WWE में हुई कुछ यादगार चीजें बिना किसी स्क्रिप्ट के हुई हैं। कई बार रेसलर्स स्क्रिप्ट से बाहर गए हैं और उन्होंने कुछ यादगार चीजें की है।
एक नजर डालते हैं उन 5 घटनाओं पर जब रेसलर्स ने स्क्रिप्ट से बाहर जाने का फैसला किया।
सामी जेन और केविन ओवंस
जेन और ओवंस ने मार खाने से किया इंकार
7 नवंबर, 2017 के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड पर सामी जेन और कोफी किंग्सटन का मुकाबला हुआ।
मुकाबले में कोफी ने जेन को पिन किया, लेकिन केविन ओवंस ने बीच में खलल डाल दिया।
ओरिजिनल प्लान यह था कि जेन और ओवंस की हील जोड़ी द न्यू डे की बेबीफेस जोड़ी से मार खाएगी। लेकिन ओवंस और जेन स्क्रिप्ट के विपरीत गए, जिसके लिए उन्हें शो के बीच से ही वापस घर भेज दिया गया।
टिटस ओ नील
टिटस ओ नील ने पकड़ा चेयरमैन का हाथ
WWE जाने वाले रेसलर्स को पता होता है कि उन्हें चेयरमैन से बचकर रहना है लेकिन टिटस ओ नील ने चेयरमैन को ही उंगली कर दी।
डेनियल ब्रायन की इमोशनल रिटायरमेंट स्पीच के बाद ओ नील ने विंस मैकमैहन का हाथ पकड़ लिया और बोले लेडीज फर्स्ट।
उनके यह सब करने के पीछे कारण यह था कि वह चाहते थे कि स्टेफनी मैकमैहन पहले रिंग से बाहर निकलें।
इसके बाद वह 60 दिन के लिए सस्पेंड हुए थे।
डेनिएल पुडेर
जब पुडेर ने एंगल का हाथ लगभग उखाड़ ही दिया
4 नवंबर, 2004 को स्मैकडाउन के एक सेगमेंट पर डेनिएल पुडेर और कर्ट एंगल का मुकाबला हुआ।
पुडेर ने एंगल को किमूरा लॉक में फंसा लिया, लेकिन एंगल टैपआउट करने को तैयार नहीं थे।
हालांकि लॉक इतना तगड़ा था कि एंगल का हाथ उखड़ सकता था तो रेफरी ने चतुराई दिखाते हुए एंगल को पिनफॉल से जीत दे दी।
इसके बाद 2005 रॉयल रंबल में WWE ने पुडेर की खूब धुनाई करवाई थी।
स्ट्रीट फाइट
शेन मैकमैहन और कर्ट एंगल के बीच हुई स्ट्रीट फाइट
किंग ऑफ द रिंग 2001 के एपिसोड पर शेन मैकमैहन और कर्ट एंगल को स्ट्रीट फाइट करनी थी।
इस दौरान एंगल को शेन पर जर्मन सुपलेक्स लगाना था जिससे कि वह शीशा तोड़कर उस पार निकल जाएं।
हालांकि, एंगल ने इसके लिए तीन बार प्रयास किया और तीसरी बार में शीशा टूटा, जिससे लोगों को लगा कि शेन काफी मजबूत हैं।
स्क्रिप्ट से हटकर एंगल और शेन ने मैच से पहले बढ़िया माहौल बना दिया था।
सीएम पंक
सीएम पंक का प्रोमो
2011 में पाइपबॉम्ब प्रोमो देने के बाद से ही सीएम पंक का कद WWE में बढ़ा था। रॉ के एक एपिसोड पर उन्होंने जॉन सीना और आर ट्रुथ के मुकाबले में खलल डाली थी।
इसके बाद पंक ने माइक पर अपने जीवन का सबसे बेहतरीन प्रोमो दिया था। पंक ने कई सारे मुद्दों पर खुलकर बोला था।
उन्होंने यह भी कहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है और वह 'मनी इन द बैंक' के बाद कंपनी छोड़ देंगे।