न्यूजीलैंड बनाम भारत: ये 5 आंकड़े ईशांत को बनाते हैं टेस्ट का अदभुत गेंदबाज
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा सालों से भारतीय तेज गेंदबाजी की शानदार तरीके से अगुवाई कर रहे हैं।
31 वर्षीय ईशांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए।
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ईशांत ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लिया है।
एक नजर डालते हैं ईशांत के कुछ आंकड़ों पर जो टेस्ट में उन्हें शानदार गेंदबाज बनाते हैं।
300 विकेट
300 विकेट पूूरे करने के करीब हैं ईशांत
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए ईशांत को केवल तीन विकेट की जरूरत है।
297 विकेट ले चुके ईशांत फिलहाल कपिल देव (434) और जहीर खान (311) से पीछे हैं। ये दोनों ही भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
वर्तमान समय में एक्टिव गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन (365) ही केवल ईशांत से ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
SENA देश
SENA देशों में शानदार रहा है ईशांत का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर ईशांत ने 122 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने जहीर खान (119) को पीछे छोड़ दिया है और SENA देशों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इन देशों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 141 विकेट हासिल किए हैं।
रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने ईशांत
ईशांत ने न्यूजीलैंड में लगातार तीन बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं।
2014 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने 9/162 और 6/215 क्रमशः ऑकलैंड और वेलिंग्टन में हासिल किए थे।
वर्तमान समय में चल रहे मुकाबले में पांच विकेट हासिल करने के साथ ही वह न्यूजीलैंड में लगातार तीन मैचों में पारी में पांच विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड में 10 टेस्ट पारियों में 28 विकेट हासिल किए हैं।
करियर
पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है ईशांत का करियर
ईशांत का टेस्ट करियर दो चरणों में रहा है। 2007-2016 तक उन्होंने 128 पारियों में 212 विकेट हासिल किए थे।
2007 में अपने डेब्यू के बाद से 2011 तक वह टेस्ट में केवल एक ही बार पारी में पांच विकेट ले सके थे।
हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।
2017 से ईशांत ने 85 विकेट अपने नाम किए हैं और 2019 में उनका टेस्ट औसत 15.56 का रहा था।
विदेश
विदेश में 200 विकेट के करीब हैं ईशांत
ईशांत ने विदेश में अब तक 199 विकेट अपने नाम किए हैं।
एशियाई तेज गेंदबाजों की बात करें तो वह इमरान खान के साथ संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कपिल देव ने भारत के लिए विदेश में सबसे ज़्यादा 215 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं जहीर खान ने 207 विकेट लिए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में ईशांत तीसरे नंबर पर हैं।